menu-icon
India Daily

ट्रंप ने 23 अवैध ड्रग बनाने वाले देशों की लिस्ट की जारी, भारत-पाकिस्तान भी शामिल

Illegal Drug Producing Countries List: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान समेत 23 देशों को मुख्य ड्रग के ट्रांजिट या प्रोडक्शन करने वाले देश घोषित किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Illegal Drug Producing Countries List

Illegal Drug Producing Countries List: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान समेत 23 देशों को मुख्य ड्रग के ट्रांजिट या प्रोडक्शन करने वाले देश घोषित किया है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि इन देशों से ड्रग का उत्पादन और तस्करी संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.

कांग्रेस को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसे प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन कहा गया है. इसमें ट्रंप ने बताया कि इस लिस्ट में उन देशों की पहचान की गई है जो या तो अवैध ड्रग के प्रमुख स्रोत हैं या अमेरिका में ड्रग के प्रवेश के लिए प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट हैं. 

कौन-कौन से देश शामिल हैं इस लिस्ट में:

इस लिस्ट में अफगानिस्तान, बहामास, बेलीज, बोलीविया, बर्मा, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, भारत, जमैका, लाओस, मेक्सिको, निकारागुआ, पाकिस्तान, पनामा, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं. व्हाइट हाउस का कहना है कि इन देशों का चयन भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियों के आधार पर किया गया है. यह ड्रग के प्रोडक्शन और ट्रांजिट को संभव बनाते हैं, फिर भले ही सरकार ने ड्रॉग को कंट्रोल करने की कोशिश की हो. 

लिस्ट में नाम डालने के अलावा अमेरिकी इंटरनेशनल डिपार्टमेंट ने यह साफ किया है कि लिस्ट में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि ये देश अमेरिका के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. ट्रंप ने बताया कि पिछले एक साल में इंटरनेशनल ड्रग कंट्रोल के दायित्वों को पूरा करने में अफगानिस्तान, बोलीविया, बर्मा, कोलंबिया और वेनेजुएला विफल रहे हैं. 

ट्रंप ने साधा चीन पर निशाना:

ट्रंप ने चीन पर भी निशाना साधा. ट्रंप ने कहा कि चीन फेंटेनाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले कैमिलकल्स का दुनिया का सबसे बड़ा सोर्स है. उन्होंने चीन पर आरोप लगाया है कि उसने कैमिकल्स को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाएं हैं. इससे अमेरिका में ओपिओइड संकट बढ़ गया है. ट्रंप ने कहा कि चीन को फेंटेनाइल और मेथामफेटामाइन जैसी सिंथेटिक दवाओं के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ट्रंप ने मेक्सिको के सहयोग की सराहना की. मेक्सिको ने सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को भेजा था और कार्टेल के संदिग्धों को अमेरिका प्रत्यर्पित किया था. हालांकि, उन्होंने मेक्सिको से अपने प्रयास जारी रखने और कार्टेल लीडर्स पर पहले से ज्यादा आक्रमक तरीके से कार्यवाई करने का आग्रह किया है. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ड्रग की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले देशों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.