menu-icon
India Daily

‘मैं कंडोम…’ शहबाज शरीफ ने कह दी ऐसी बात की उड़ने लगी उनकी हंसी

Shehbaz Sharif Tweet: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अनजाने में इंटरनेट पर हंसी का मुद्दा बन गए हैं. दरअसल, उनके सोशल मीडिया पोस्ट में एक टाइपो एरर था जिससे उनकी काफी निंदा की गई. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Shehbaz Sharif Tweet

Shehbaz Sharif Tweet: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अनजाने में इंटरनेट पर हंसी का मुद्दा बन गए हैं. दरअसल, उनके सोशल मीडिया पोस्ट में एक टाइपो एरर था जिससे उनकी काफी निंदा की गई. ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए, शरीफ ने गलती से "मैं निंदा करता हूं" के बजाय "मैं कंडोम" टाइप कर दिया. पोस्ट में शरीफ को लिखना था, "मैं इजरायल द्वारा ईरान पर हमले की निंदा करता हूं...", लेकिन टाइपो एरर से कुछ और ही लिखवा दिया.

इस टाइपो एरर को तुरंत ठीक कर दिया गया था, लेकिन कुछ यूजर्स ने ओरिजिनल पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया. कुछ ही घंटों में, "मैं कंडोम" ट्रेंड करने लगा, जिसके साथ मीम्स, चुटकुले और टिप्पणियों की बाढ़ आ गई.

यूजर्स ने दी अलग-अलग रिस्पॉन्स:

यूजर्स ने फेसपाल्म इमोजी, GIF और सैकास्टिक वन-लाइनर्स के साथ प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने इसे Goth Moment कहा तो दूसरे ने मजाक में कहा कि शरीफ ने अनजाने में साल का मुहावरा लॉन्च कर दिया. कुछ ने तो मजाक में इस गलती को दोहराते हुए कहा: “हां, मैं भी कंडोम का इस्तेमाल करता हूं.”

इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा:

सोशल मीडिया की यह घटना मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच हुई. शुक्रवार की सुबह, इजरायल ने ईरानी परमाणु और मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स पर हवाई हमले किए. इसमें कथित तौर पर 6 परमाणु वैज्ञानिक और हाई-रैंकिंग सैन्य अधिकारी मारे गए. इजरायल के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य ईरान के कथित परमाणु हथियार विकास को रोकना था.