menu-icon
India Daily

ईरान ने दूसरी बार किया इजरायल पर हमला, 78 से ज्यादा लोगों की मौत

ईरान ने शनिवार को इजरायल पर मिसाइलों की दूसरी लहर से हमला किया, जो इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लायन के जवाब में किया गया, जिसमें 78 से अधिक लोग मारे गए और 320 घायल हो गए.

Shilpa Shrivastava
ईरान ने दूसरी बार किया इजरायल पर हमला, 78 से ज्यादा लोगों की मौत

मध्य पूर्व में तनाव शनिवार को काफी ज्यादा बढ़ गया. ईरान ने इजरायल के खिलाफ दूसरी बार मिसाइल हमले किए, जो इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लायन के जवाब में लॉन्च की गई. संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत के अनुसार, इस दौरान 78 मौतें हुईं और 320 से अधिक घायल हुए.

ईरानी सेना ने लेटेस्ट हमलों को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक भयावह संदेश था: "जब आखिरी तलवार चलेगी, तो हम देखेंगे कि कौन बचता है." इस फुटेज को बढ़ती शत्रुता के तौर पर देखा जा रहा है. इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की, तत्काल अलर्ट जारी करते हुए निवासियों से आश्रय लेने का आग्रह किया.

इजरायल के कई इलाकों में बजे सायरन: 

सेना ने कहा, "कुछ समय पहले, ईरान से इजरायल राज्य की ओर मिसाइलों की पहचान के बाद इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजने लगे. वायु सेना खतरे को खत्म करने के लिए जहां आवश्यक हो वहां इंटरसेप्शन और हमला करने के लिए काम कर रही है."

शुरुआती अलार्म के तुरंत बाद, IDF ने घोषणा करते हुए कहा कि स्थिति पर गौर करते हुए नागरिकों के लिए आश्रय स्थलों को छोड़ना सही रहेगा. हालांकि, निवासियों को एहतियात के तौर पर रिजर्व जगहों के पास रहने की सलाह दी गई थी.

उन्होंने संघर्ष शुरू किया, हम उन्हें परिणामों से बचने नहीं देंगे- खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानी जनता को एक टेलीविजन संबोधन जारी किया, जिसमें उन्होंने इजराइल के खिलाफ दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, "यह मत समझिए कि उन्होंने हमला किया और यह खत्म हो गया. नहीं, उन्होंने कार्रवाई शुरू की और संघर्ष शुरू किया. हम उन्हें इस महत्वपूर्ण गलत काम के परिणामों से बचने की अनुमति नहीं देंगे जो उन्होंने किया है."