menu-icon
India Daily

इजरायल के हमले के बाद तेजी से ईरान का हवाई क्षेत्र छोड़कर भागे विमान, सामने आया 9 सेकंड का वीडियो

ईरान ने इन हमलों को “युद्ध की घोषणा” करार दिया. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल को चेतावनी दी कि उसे “कड़वा और दर्दनाक” परिणाम भुगतना पड़ेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Planes quickly left Irans airspace after Israeli attack

इजरायल द्वारा शुक्रवार को ईरान पर हवाई हमलों के बाद, Flightradar24 वेबसाइट ने एक 9 सेकंड का एनिमेशन वीडियो शेयर किया, जिसमें विमान ईरान के हवाई क्षेत्र से तेजी से बाहर निकलते दिख रहे हैं.

हवाई क्षेत्र बंद और उड़ानें प्रभावित

इजरायल के ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमलों के बाद, ईरान, इजरायल, इराक, जॉर्डन और सीरिया ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए. इसके परिणामस्वरूप, कई वैश्विक एयरलाइंस ने तेल अवीव, तेहरान और अन्य मध्य पूर्वी गंतव्यों के लिए उड़ानें रद्द कर दीं. कुछ एयरलाइंस ने अपने विमानों का मार्ग भी बदल दिया. मध्य पूर्व की सबसे बड़ी एयरलाइन, एमिरेट्स ने कहा कि उसने इराक, जॉर्डन, लेबनान और ईरान से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दीं. एयर इंडिया ने भी ईरान की उभरती स्थिति के कारण भारत से लंदन, कनाडा और अमेरिका के शहरों के लिए 16 उड़ानों को डायवर्ट या रद्द किया.

इजरायल का ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’
इजरायल ने शुक्रवार सुबह ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान में 100 ठिकानों पर हमले किए, जिनमें परमाणु सुविधाएँ और सैन्य कमांड सेंटर शामिल थे. हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य नेता और वैज्ञानिक मारे गए. इजरायल ने इस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि उसे खुफिया जानकारी मिली थी कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम ‘नो रिटर्न’ के बिंदु तक पहुँच चुका था.

ईरान ने कहा यह युद्ध की घोषणा
ईरान ने इन हमलों को “युद्ध की घोषणा” करार दिया. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल को चेतावनी दी कि उसे “कड़वा और दर्दनाक” परिणाम भुगतना पड़ेगा.