menu-icon
India Daily

SCO Summit Viral Video: पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के PM शरीफ ने ऐसा क्या कि रिएक्शन का वीडियो हो रहा है वायरल

बीजिंग में SCO समिट के दौरान पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे मोदी और पुतिन को गुजरते हुए देखते नजर आए. इस पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. समिट में मोदी और पुतिन ने गर्मजोशी से मुलाकात की जबकि मोदी और शी जिनपिंग ने स्थिर रिश्तों का संदेश दिया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
पीएम मोदी और पुतिन को घूरते हुए पीएम शाहबाज शरीफ
Courtesy: Social Media

Shahbaz Sharif Viral Video: बीजिंग में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस क्लिप में शरीफ को उस समय देखा गया, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनके सामने से गुजरे. वीडियो पर लोगों ने तंज कसा और कई यूजर्स ने इसे 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' कहकर ट्रोल किया.

समिट से पहले पीएम मोदी और पुतिन के बीच गर्मजोशी भरे लम्हे भी देखने को मिले. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हल्की-फुल्की बातचीत की. इसके बाद तीनों नेता SCO नेताओं की आधिकारिक फोटो सेशन में शामिल हुए.

पीएम शाहबाज शरीफ का वायरल वीडियो

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने प्लेनरी सेशन में भारत की दृष्टि रखी और इसके बाद उनका द्विपक्षीय बैठक पुतिन के साथ हुआ. इस मुलाकात में क्षेत्रीय सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा और आपसी साझेदारी पर चर्चा हुई. इसके अलावा पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने संबंधों में स्थिरता का संदेश दिया और पिछले साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद से प्रगति पर संतोष जताया. मोदी ने स्पष्ट किया कि सीमा पर शांति और स्थिरता द्विपक्षीय संबंधों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. दोनों नेताओं ने आपसी सम्मान और संवेदनशीलता पर आधारित सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.

SCO का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन

यह SCO का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन रहा जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी आमंत्रित थे. 25वें SCO समिट में भारत, चीन, ईरान, कजाखस्तान, बेलारूस, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेता शामिल हुए. 

संगठन का मकसद 

2001 में स्थापित SCO अब दुनिया की करीब आधी आबादी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. संगठन का मकसद सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और ग्लोबल साउथ के हितों को आगे बढ़ाना है. 2005 से भारत पर्यवेक्षक और 2017 से पूर्ण सदस्य है. भारत ने इससे पहले 2020 में हेड्स ऑफ गवर्नमेंट और 2022-23 में हेड्स ऑफ स्टेट की अध्यक्षता की थी.