menu-icon
India Daily

‘राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है…’ पीएम मोदी ने साझा किया खास पल

PM Modi And President Putin Handshake: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. इस दौरान दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया, जिसकी एक झलक पीएम मोदी ने शेयर की.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi And President Putin Handshake

PM Modi And President Putin Handshake: सोमवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाकर मिले और गले भी मिले. मुलाकात के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने इस पल की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की. उन्होंने इस मुलाकात पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है."

प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत के बारे में भी कुछ विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. मुख्य बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी प्रोग्राम में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ बातचीत करते नजर आए.

इस खास पल ने खींचा सभी का ध्यान: 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ शामिल हुए. तीनों नेता एक साथ हाथ मिलाते हुए बातचीत की. इस बातचीत ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा, क्योंकि शिखर सम्मेलन की तस्वीरों में नेता मुस्कुराते और एक-दूसरे से बातचीत करते दिखाई दिए.

बता दें कि एससीओ शिखर सम्मेलन इन नेताओं को वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच देता है. प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में भारत की सक्रिय भूमिका को उजागर करती है.