Pakistan School Principal rape 45 woman: पाकिस्तान में 45 महिलाओं के रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्कूल प्रिंसिपल के काले कारनामे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.स्कूल प्रिंसिपल की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेशी से पहले 2 और महिलाओं ने उसके ऊपर नौकरी के नाम पर उनका यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा था. इस बात की जानकारी पाक समाचार पत्र डॉन ने दी है.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिलाओं ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल उनका जबरन लंबे समय से शोषण कर रहा था. पीड़िताओं ने पाक की आपराधिक प्रक्रिया संहित 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयानों को दर्ज कराया है. इसके अलावा उन्होंने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही आरोपी प्रिंसिपल की पहचान की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी स्कूल प्रिंसिपल को 4 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. अदालत ने स्कूल प्रिंसिपल को एक हफ्ते की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था. मामले की जांच कर रहे अधिकारी मंगलवार को उसकी रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था. इसी दौरान दोनों पीड़ित महिलाओं ने अपने बयानों को दर्ज कराया था.
सिंध के शिक्षामंत्री राणा हुसैन के आदेश पर निजी संस्थानों के निरीक्षण और पंजीकरण निदेशालय ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में और भी मामले सामने आएंगे. उनके पास पीड़ित महिलाओं के संदिग्ध वीडियो हो सकते हैं. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसन सरदार ने कहा कि हम पीड़ितों से आवश्यक जानकारी जुटा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Green Comet Nishimura On Earth: कुछ दिन पृथ्वी से दिखेगा हरे रंग का धूमकेतु, चूके तो करना पड़ेगा सदियों तक इंतजार
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!