Pakistan General Election 2024: पाकिस्तानी आवाम अपना नया वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री चुनने के लिए गुरुवार को मतदान कर रही है. मतदान के शुरू होते ही सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ गई. सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने के बाद पूरे मुल्क में मोबाइल सर्विस को बैन कर दिया गया. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तमाम इंतजाम किए थे इसके बाद भी वे आतंकी हमलों को नहीं रोक सके. मुल्क में सरकार बनाने के लिए 336 नेशनल असेंबली सीटों में 169 सीटों की आवश्यकता होती है. हालांकि मतदाता प्रत्यक्ष तौर पर 266 सीटों के लिए ही मतदान करते हैं. जिसमें 70 सीटें आरक्षित होती हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान चुनाव से जुड़ी दस अहम बातें.
- पाकिस्तान में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई और यह शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे.
- पाकिस्तान में संसदीय चुनाव के साथ-साथ प्रांतीय चुनावों के लिए भी मतदान हुआ. यह चुनाव चार प्रांतों पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुआ.
- इन चुनावों में 12.85 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- पाकिस्तान के आम चुनाव में करीब करीब 150 पार्टियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं. प्रमुख मुकाबला तीन पार्टियों के बीच ही है. यह है पूर्व पीएम नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ.
- पाकिस्तान के नेशनल असेंबली चुनाव में कुल 336 सीटें हैं. इनमें 266 सीटों पर प्रत्यक्ष तरीके से मतदान होगा. वहीं, 70 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें 60 महिला कैंडिडेट के लिए जबकि 10 गैर-मुस्लिम लोगों के लिए हैं.
- पाक के संसदीय चुनाव में कुल 5121 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 4807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं.
- पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देशभर में कुल 90,582 पोलिंग बूथ तैयार किए हैं. आयोग ने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथ का निर्माण किया है.
- सुरक्षा के एहतियातन पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 44 हजार बूथ को सामान्य, 29, 985 बूथ को संवेदनशील और 16,766 बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है.
- पीएमएल-एन के मुखिया नवाज शरीफ की चुनावों में जीत तय मानी जा रही है. उनकी पार्टी को सेना के समर्थन की बात भी कही जा रही है. शरीफ 4 साल बाद चुनाव में हिस्सा लेने के लिए लंदन से वापस पाकिस्तान आए हैं. उनके ऊपर पीएम रहते हुए भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने के आरोप लगे थे.
- क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के फाउंडर कई मामलों में जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं. खान के ऊपर भी बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के मुखिया और शरीफ के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी हैं. उनकी पार्टी ने चुनावी कैंपेन में कहा था कि यदि वे जीत हासिल करते हैं तो विकास, निवेश और रोजगार को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देंगे.