India Pakistan tensions:जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना ने तीन खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और अब मारे गए आतंकियों को 'मासूम पाकिस्तानी नागरिक' बता रहा है. पाकिस्तानी मीडिया और सरकार ने दावा किया है कि भारत ने 56 पाकिस्तानियों को जबरन डिटेन कर रखा है और उन्हें स्टेज्ड एनकाउंटर में आतंकी बताकर मारने की योजना बना रहा है.
हालांकि इस हास्यास्पद दावे पर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है. वहीं, भारतीय सेना ने मुठभेड़ स्थल से सैटेलाइट फोन, एम4 कार्बाइन, एके-47 जैसी घातक हथियार भी बरामद किए हैं.
हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था और पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो भी. उसने सितंबर 2023 में भारत में घुसपैठ की और 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी. भारतीय सेना ने 98 दिन की खोज के बाद उसे मार गिराया.
पाकिस्तान ने मारे गए आतंकियों को मासूम नागरिक बताते हुए भारत पर स्टेज्ड एनकाउंटर का आरोप लगाया है. मगर ये नहीं बताया कि ये नागरिक सैटेलाइट फोन, विदेशी हथियार और कार्बाइन के साथ कश्मीर के जंगलों में क्या कर रहे थे. ये दावे न तो तार्किक हैं, न ही प्रमाणिक.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की जेलों में 723 पाकिस्तानी बंद हैं, मगर ये नहीं बताया कि ये लोग भारत में घुस कैसे गए. पाक मीडिया ने भी सिर्फ आरोप लगाए, सबूत नहीं दिए. जिओ न्यूज और डॉन जैसे चैनलों ने इस मुद्दे पर बचकाना रिपोर्टिंग करते हुए भारत को फंसाने की कोशिश की.