menu-icon
India Daily

कौन है शेन तमुरा, जिसने न्यूयॉर्क के मिडटाउन में बरसाईं गोलियां?

Who is Shane Tamura: न्यूयॉर्क के शहर मिडटाउन में एक संदिग्ध ने गोलीबारी की. इसका नाम शेन तमुरा बताया जा रहा है. यह व्यक्ति कौन है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Manhattan Shooting Case
Courtesy: X (Twitter)

Who is Shane Tamura: न्यूयॉर्क के शहर मिडटाउन मैनहट्टन में एक संदिग्ध ने गोलीबारी की जिसे मार गिराया गया. इस संदिग्ध का नाम शेन तमुरा बताया गया है. इस व्यक्ति ने शहर के 345 पार्क एवेन्यू स्थित एक ऊंची ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी की जिसमें एक पुलिस अधिकारीक समेत चार लोग मारे गए. इसके बाद शेन तमुरा 33वीं मंजिल पर मृत पाए गए. पुलिस का मानना है कि उन्होंने खुद को गोली मार ली.

शेन तमुरा कौन हैं: खबरों के अनुसार, ये लास वेगास, नेवादा में रहते हैं. शेन 27 साल के थे और फुटबॉल खेलते थे. उन्होंने 2016 में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. ये ग्रेनाडा हिल्स में अपनी टीम में एक अच्छे रनिंग बैक माने जाते थे. साथ ही यह भी माना जाता है कि उनके पास नेवादा में बंदूक रखने का कानूनी परमिट था. उस परमिट की एक फोटो भी ऑनलाइन देखी गई है. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है. 

आखिर क्यों उठाया ये कदम:

शेन तमुरा कथित तौर पर एक बेहतरीन रनिंग बैक थे, जिन्होंने 2016 में हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया था और ग्रेनाडा हिल्स के लिए फुटबॉल खेला था. कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि वह एनएफएल में जगह बनाने में असफल रहे होंगे. ऐसे में एनएफएल हेडक्वार्टर को निशाना बनाने का एक संभावित मकसद हो सकता है. हालांकि, ये दावे अभी तक वेरिफाईन हीं किए गए हैं. 

बता दें कि सोमवार शाम मिडटाउन मैनहट्टन में हुई गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी और संदिग्ध समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बंदूकधारी ने पार्क एवेन्यू स्थित एक कॉर्पोरेट कार्यालय के पास गोलीबारी की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक