Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की. देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों ने अपने अडिग हौसले और सेना पर भरोसे का परिचय दिया.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और दूसरे सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले किए. भारतीय सेना ने अपनी त्वरित कार्रवाई से इन हमलों को विफल कर दिया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया, साथ ही उनके AWACS विमान को पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया. भारत के S-400 और L-70 एयर डिफेंस सिस्टम ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया. प्रभावित क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किए गए, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है.
जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों ने इस तनावपूर्ण स्थिति में भी अदम्य साहस दिखाया. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'कल रात हम खाना खाने बैठे थे, तभी बाहर धमाकों की आवाज सुनाई दी. सुबह 4:30 बजे फिर से धमाके हुए, लेकिन हमारी सेना ने सभी खतरों को बेअसर कर दिया. माता वैष्णो देवी हमारी रक्षा कर रही हैं. हमें कोई डर नहीं है. पाकिस्तान की यह कायरता है, क्योंकि उनमें हमारी सेना से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है.'
#WATCH | Jammu & Kashmir | A local says, "As soon as we started dinner last night, we heard the sound of some explosions... Explosions were heard again at around 4:30 a.m., but they were also neutralised by our forces. There is nothing to worry about. Our forces are on alert.… pic.twitter.com/XA3QsvpsG5
— ANI (@ANI) May 9, 2025
वहीं एक दूसरे निवासी ने कहा, 'रात को पूरा ब्लैकआउट था. ड्रोन की आवाज़ें सुनाई दीं और गोलीबारी होती रही. लेकिन हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हमें अपने प्रधानमंत्री और सेना पर पूरा भरोसा है. सभी ड्रोन नष्ट कर दिए गए. सीमा पर तनाव है, लेकिन बाकी इलाके सुरक्षित हैं.'
#WATCH | Jammu and Kashmir: A local says "...There was a complete blackout last night. After which, drones started flying and firing continued the entire night. Our forces are giving Pakistan a befitting reply. We have trust in our Prime Minister and our Army. All drones were… pic.twitter.com/Sy43mjRLPO
— ANI (@ANI) May 9, 2025
जम्मू के एक और नागरिक ने बताया, 'रात 8 बजे के आसपास 3-4 ड्रोन दिखे. जवाबी कार्रवाई पूरी रात चली. पाकिस्तान का यह कदम गलत है. हम डरे नहीं हैं, लेकिन स्कूल बंद हैं.'
#WATCH | Jammu and Kashmir: A local says "Last night at around 8 PM, we saw 3-4 drones. There was retaliatory firing, which continued the entire night. What Pakistan did is not right. We are not scared. Schools are closed here..." pic.twitter.com/IERIPhgjIr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर भारत का आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम था, जिसने सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट किया. पाकिस्तान के हमले इस ऑपरेशन की सफलता से बौखलाहट का नतीजा माने जा रहे हैं. भारतीय सेना की सतर्कता और तकनीकी क्षमता ने न केवल हमलों को नाकाम किया, बल्कि देश की संप्रभुता को और मजबूत किया.