menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'खाना खाते समय धमाकों की आवाज आई, लेकिन हमें कोई डर नहीं है', कश्मीरियों ने बताया आंखों देखा हाल

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की. देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों ने अपने अडिग हौसले और सेना पर भरोसे का परिचय दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Operation Sindoor 2
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की. देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों ने अपने अडिग हौसले और सेना पर भरोसे का परिचय दिया.

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और दूसरे सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले किए. भारतीय सेना ने अपनी त्वरित कार्रवाई से इन हमलों को विफल कर दिया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया, साथ ही उनके AWACS विमान को पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया. भारत के S-400 और L-70 एयर डिफेंस सिस्टम ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया. प्रभावित क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किए गए, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है.

'धमाके सुने, लेकिन डर नहीं लगा'

जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों ने इस तनावपूर्ण स्थिति में भी अदम्य साहस दिखाया. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'कल रात हम खाना खाने बैठे थे, तभी बाहर धमाकों की आवाज सुनाई दी. सुबह 4:30 बजे फिर से धमाके हुए, लेकिन हमारी सेना ने सभी खतरों को बेअसर कर दिया. माता वैष्णो देवी हमारी रक्षा कर रही हैं. हमें कोई डर नहीं है. पाकिस्तान की यह कायरता है, क्योंकि उनमें हमारी सेना से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है.'  

'हमारी सेना ने सब संभाल लिया' 

वहीं एक दूसरे निवासी ने कहा, 'रात को पूरा ब्लैकआउट था. ड्रोन की आवाज़ें सुनाई दीं और गोलीबारी होती रही. लेकिन हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हमें अपने प्रधानमंत्री और सेना पर पूरा भरोसा है. सभी ड्रोन नष्ट कर दिए गए. सीमा पर तनाव है, लेकिन बाकी इलाके सुरक्षित हैं.'   

जम्मू के एक और नागरिक ने बताया, 'रात 8 बजे के आसपास 3-4 ड्रोन दिखे. जवाबी कार्रवाई पूरी रात चली. पाकिस्तान का यह कदम गलत है. हम डरे नहीं हैं, लेकिन स्कूल बंद हैं.' 

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की मजबूत रणनीति

ऑपरेशन सिंदूर भारत का आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम था, जिसने सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट किया. पाकिस्तान के हमले इस ऑपरेशन की सफलता से बौखलाहट का नतीजा माने जा रहे हैं. भारतीय सेना की सतर्कता और तकनीकी क्षमता ने न केवल हमलों को नाकाम किया, बल्कि देश की संप्रभुता को और मजबूत किया.