menu-icon
India Daily

Nepal Jail Break: नेपाल में जेल तोड़कर भागे कैदी, सेना ने की जवाबी फायरिंग, 2 की मौत

Nepal Jail Break: नेपाल की कमान सेना ने अपने हाथ में ले ली थी और पीएम को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच नेपाल के रामेछाप में जेल से कुछ कैदियों ने भागने की कोशिश की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nepal Jail Outbreak

Nepal Jai Break: नेपाल में इन दिनों राजनीतिक हालात बहुत अस्थिर हैं. जनता का गुस्सा सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक खबर सामने आई है, जिसमें नेपाल के रामेछाप जिले की एक जेल में कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की. सेना ने स्थिति को संभालने के लिए गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में दो कैदियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य कैदी घायल हो गए हैं. 

सशस्त्र सीमा बल ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है. इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और तीन बंगाल में पकड़े गए. अधिकारियों के अनुसार, यह संख्या अभी भी बढ़ रही है.

यह घटना तब हुआ जब नेपाल की कमान सेना ने अपने हाथ में ले ली है. इसी तरह की एक और घटना बिहार और नेपाल की सीमा पर हुई. यहां पर सशस्त्र सीमा बल ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा. यह व्यक्ति पांच साल से काठमांडू की जेल में बंद था. यह जेल से भागकर रक्सौल बॉर्डर तक पहुंच गया. इसका नाम महमद अबुल हसन ढाली बताया जा रहा है. 

सीमा को बढ़ाई गई गश्त:

SSB की 47वीं बटालियन के कमांडेंट संजय पांडे ने बताया कि नेपाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. इसी दौरान बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे इस व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. इससे पूछताछ की गई, जिसें व्यक्ति ने बताया कि वो जेल से भागा है. अब इस व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई के लिए हरपुर थाना को सौंप दिया गया है.

बता दें कि नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहा था जिसके चलते करीब 15000 कैदी अब तक जेलों से भाग चुके हैं. यह स्थिति नेपाल की कानून व्यवस्था के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. इससे एक बात को साफ होती है कि नेपाल में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है. सेना के हाथों में कमान चली गई है और अब तक पीएम के नाम पर मुहर नहीं लगी है.