menu-icon
India Daily

'गर्दन से खून, सिर पीछे की ओर गिरा...', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया चार्ली कर्क की हत्या के समय का मंजर

51 वर्षीय रेडॉन डेचेन गोली चलने के समय आगे की पंक्ति में बैठे थे. डेचेन ने पीपल को बताया, वह अपनी बात कह रहे थे. अचानक मुझे एक धमाके की आवाज सुनाई दी और मैंने देखा कि उनका सिर पीछे की ओर गिर गया और उनकी गर्दन से खून बह रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Charlie Kirk
Courtesy: Social Media

Charlie Kirk murder: कार्यकर्ता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी सहयोगी चार्ली कर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली उनके गर्दन पर मारी गई. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हजारों लोगों की भीड़ के सामने किर्क की भाषण के दौरान गोलीबारी शुरू हुई तो वहां अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया.

51 वर्षीय रेडॉन डेचेन गोली चलने के समय आगे की पंक्ति में बैठे थे. डेचेन ने पीपल को बताया, वह अपनी बात कह रहे थे. अचानक मुझे एक धमाके की आवाज सुनाई दी और मैंने देखा कि उनका सिर पीछे की ओर गिर गया और उनकी गर्दन से खून बह रहा है.

गर्दन से खून बह रहा था

डेचेन ने बताया कि गोलियों की आवाज दर्शकों के पीछे से आती हुई लग रही थी. सब झुक गए और फिर किसी ने कहा, 'भागो!' उन्होंने याद करते हुए कहा. उसकी गर्दन से अभी भी खून बह रहा था. मुझे पक्का यकीन था कि गोली एक ही बार में चली होगी. वहां मौजूद एख शख्स ने बताया कि 41 वर्षीय जस्टिन हिकेन ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि इतनी बड़ी सभा के लिए सुरक्षा उपाय अपर्याप्त थे. हिकेन ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि जिसने भी ऐसा किया, वह बंदूक लेकर परिसर में घुसने में कामयाब रहा. हिकेन का अनुमान है कि आउटडोर एम्फीथिएटर में 3,000 से 4,000 लोग भरे हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर कोई मेटल डिटेक्टर नहीं था.

पुलिस और संघीय एजेंट बुधवार देर रात तक आसपास के इलाकों में तलाशी लेते रहे. हथियारबंद अधिकारी दरवाज़े खटखटाते और निवासियों को एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर दिखाते देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात स्थानीय समयानुसार किसी को हिरासत में नहीं लिया गया. मामले से परिचित एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जांचकर्ता एक नए संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.