menu-icon
India Daily

मेक्सिको में मास शूटिंग, जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत

गुआनाजुआटो के इरापुआटो में एक सड़क उत्सव के दौरान बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 12 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए. यह हमला उस समय हुआ जब स्थानीय लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में नाच रहे थे और शराब पी रहे थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mass shooting in Mexico
Courtesy: Social Media

मैक्सिकन में एक धार्मिक समारोह में गोलीबारी हुई है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य के इरापुआटो शहर में एक समारोह के दौरान बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में रातभर में 12 लोगों की मौत हो गई. यह हमला उस समय हुआ जब स्थानीय लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में नाच रहे थे और शराब पी रहे थे.

जब गोलीबारी शुरू हुई, तब लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के जश्न में सड़क पर नाच रहे थे और शराब पी रहे थे. ऑनलाइन प्रसारित वीडियो के अनुसार, जश्न मना रहे लोग गोलियों से बचने के लिए चिल्लाने लगे और भागने लगे. इरापूआटो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज़ सर्वेंटेस ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. लगभग 20 अन्य घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हमले पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है. पिछले महीने, गुआनाजुआटो के सैन बार्टोलो डे बेरियोस में कैथोलिक चर्च द्वारा आयोजित एक पार्टी को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में सात लोग मारे गए थे.

मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित गुआनाजुआटो कई वर्षों से मेक्सिको के सबसे हिंसक राज्यों में से एक रहा है. वहां आपराधिक समूह नशीली दवाओं की तस्करी के मार्गों और अन्य अवैध उद्यमों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं. राज्य में वर्ष के पहले पांच महीनों में 1,435 हत्याएं दर्ज की गईं, जो किसी भी अन्य राज्य की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है.