नई दिल्ली: मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाडिया शेनबाम के साथ एक शख्स द्वारा की गई बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना उस वक्त की है जब राष्ट्रपति सड़कों पर लोगों से मिल रही थीं. उसी समय एक व्यक्ति अचानक उनके करीब आ गया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा. राष्ट्रपति उस वक्त दाईं ओर देख रही थीं और शायद किसी के साथ फोटो क्लिक करा रही थीं.
घटना के कुछ ही सेकंडों में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने स्थिति को संभाल लिया. गार्ड ने तुरंत उस व्यक्ति को रोक लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी ने तुरंत उसे धक्का देकर पीछे किया और कड़ी फटकार लगाई. हालांकि राष्ट्रपति क्लाडिया शेनबाम ने पूरी घटना के दौरान संयम बनाए रखा. उन्होंने मुस्कुराते हुए स्थिति को शांत किया और लोगों से कहा, 'चिंता मत करो.'
CRAZY moment man GROPES Mexico’s President Claudia Sheinbaum
— RT (@RT_com) November 4, 2025
Then TRIES to kiss her before security finally wakes up
How was security THIS slow to react? pic.twitter.com/vaECXy0bCW
राष्ट्रपति के इस शांत रवैये की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि राष्ट्रपति को अपनी सुरक्षा टीम को और मजबूत करना चाहिए, खासतौर पर जब वे आम जनता से बिना सुरक्षा घेरा बनाए मिलती हैं. कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि ऐसे हादसे भविष्य में बड़े खतरे का रूप ले सकते हैं और इस तरह की घटनाएं महिला नेताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति राष्ट्रपति को छूने और उनके करीब आने की कोशिश करता है. उस व्यक्ति को कुछ देर तक रोककर पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति राष्ट्रपति का समर्थक होने का दावा कर रहा था और कह रहा था कि उसका इरादा गलत नहीं था. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा व्यवस्था पर बहस छेड़ दी है.