menu-icon
India Daily

US में देखते-देखते आग का गोला बन गया कार्गो प्लेन, 3 की मौत और 11 घायल

यूएस में बड़ा प्लेन क्रैश हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए. प्लेन टेकऑफ करते हुए देखते ही देखते यह आग के गोले में बदल गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US Cargo Plane India Daily
Courtesy: @GerardJebaily X

नई दिल्ली: यूनाइटेड स्टेट्स में एक बड़ा हादसा हुआ. मंगलवार रात केंटकी के लुइसविले से टेकऑफ के दौरान एक बड़ा UPS कार्गो हवाई जहाज क्रैश हो गया. यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:15 बजे मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब तीन लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं. 

इस एयरक्राफ्ट में तीन क्रू मेंबर सवार थे. यह एयरक्राफ्ट होनोलूलू जा रहा था, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद यह नीचे गिर गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि क्रैश से एक बड़ा धमाका हुआ और आग लग गई. इससे आसमान में घना काला धुआं फैल गया. 

आग के गोले में बदला एयरक्राफ्ट:

घटनास्थल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयरक्राफ्ट के लेफ्ट फैन से आग की लपटें निकलती और धुआं दिखाई दे रहा है. ऐसा लगा कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले थोड़ा ऊपर उठा और फिर एक बड़े आग के गोले में बदल गया. इसके पास की एक बिल्डिंग की छत के कुछ हिस्से भी इस टक्कर से टूट गए.

लुइसविले मेट्रो पुलिस और फायर टीमें आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचीं. लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने कहा कि स्थिति बहुत खतरनाक थी, क्योंकि हवाई जहाज में लगभग 280,000 गैलन फ्यूल था, जिससे आग और धमाके का बहुत बड़ा खतरा था.

यूपीएस का सबसे बड़ा एयर हब:

बता दें कि लुइसविले में यूपीएस का सबसे बड़ा एयर हब है, जो हर दिन 300 से ज्यादा फ्लाइट्स हैंडल करता है और हर घंटे लगभग 400,000 पैकेज सॉर्ट करता है. वहां हजारों कर्मचारी काम करते हैं. क्रैश हुआ हवाई जहाज मैकडॉनेल डगलस एम़डी-11 मॉडल का था, जो 1991 में बना था. यह एक बड़ा, तीन इंजन वाला जेट है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर यूपीएस, फेडएक्स और लुफ्थांसा कार्गो जैसी कंपनियां कार्गो ले जाने के लिए करती हैं.

क्रैश के बाद, स्थानीय अधिकारियों ने एयरपोर्ट के उत्तर में ओहियो नदी क्षेत्र तक रहने वाले लोगों के लिए शेल्टर-इन-प्लेस ऑर्डर जारी किया. इसका मतलब है कि निवासियों से धुएं या केमिकल के संभावित खतरों के कारण घर के अंदर रहने के लिए कहा गया. गवर्नर एंडी बेशियर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि स्थिति साफ होने पर और अपडेट दिए जाएंगे.