संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. केरल की रहने वाली 33 वर्षीय महिला ने अपनी एक साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. दोनों की लाशें शारजाह के अल-नहदा स्थित एक अपार्टमेंट में मिलीं. इस घटना के बाद महिला का फेसबुक पर पोस्ट किया गया सुसाइड नोट वायरल हो गया.
नोट में उसने अपने पति, ससुर और ननद पर यौन शोषण, दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना जैसे कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. यह मामला अब भारत में भी दर्ज कर लिया गया है.
सुसाइड नोट में महिला ने लिखा कि उसका पति उसे जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाता और संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. इतना ही नहीं, उसका ससुर भी लगातार उसका यौन शोषण करता था और पति इसे जानबूझकर नजरअंदाज करता था. पति ने एक बार यहां तक कहा – 'मैंने तुमसे सिर्फ अपने लिए नहीं, पापा के लिए भी शादी की है.' महिला ने यह भी बताया कि उसके बाल इसलिए मुंडवा दिए गए ताकि वह कम आकर्षक लगे.
महिला के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। जब उसने विरोध किया, तो उसे मारा-पीटा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जब उसने पति के दूसरी महिलाओं से संबंधों का विरोध किया, तो मासूम बच्ची को भी परेशान किया गया। यह अत्याचार बढ़ते-बढ़ते आत्महत्या तक पहुंच गया.
महिला की मां ने केरल के कुंदरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 108, और दहेज निषेध अधिनियम के तहत पति को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है, जबकि ससुर और ननद सह-अभियुक्त हैं. ससुराल वालों पर शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है.