menu-icon
India Daily

ट्रंप के टखनों की सूजन और वजन घटने पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप की हालिया तस्वीरों में उनके टखनों की सूजन और वजन में गिरावट को देखकर सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं उठने लगी हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इसे संभावित गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जोड़ा है, जिनमें हृदय या मधुमेह से जुड़ी बीमारियां शामिल हो सकती हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Donald Trump
Courtesy: web

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में FIFA क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में दिखाई दिए थे. यहां ली गई तस्वीरों में उनके टखनों में साफ-साफ सूजन देखी गई, जिससे सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. इस पर डॉक्टरों ने चिंता जताई है और इसे संभावित गंभीर स्वास्थ्य स्थिति का संकेत बताया है.

डॉ. जेफ फॉस्टर, जो मैनुअल हेल्थ क्लिनिक के मेडिकल डायरेक्टर हैं, ने बताया कि टखनों में सूजन आमतौर पर लंबे समय तक खड़े रहने या गर्म मौसम में हो सकती है, लेकिन यदि यह सामान्य से ज्यादा हो, तो यह हृदय, लीवर या किडनी संबंधी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. उन्होंने कहा कि हृदय की कार्यक्षमता घटने पर शरीर में रक्त का प्रवाह धीमा हो सकता है, जिससे तरल पदार्थ टखनों और पैरों में जमा होने लगता है. यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो ऐसी सूजन आमतौर पर नहीं दिखती.

वजन घटने के पीछे की संभावित वजहें

ट्रंप के वजन में आई गिरावट ने भी ध्यान खींचा है. डॉक्टर डैनियल एटकिंसन के अनुसार, 80 वर्ष के व्यक्ति के लिए वजन घटना कई स्वास्थ्य स्थितियों का संकेत हो सकता है, खासकर यदि व्यक्ति तनावपूर्ण और व्यस्त जीवन जी रहा हो. उन्होंने कहा कि मधुमेह जैसी स्थितियों में जब ब्लड शुगर नियंत्रित नहीं होता, तब वजन तेजी से घट सकता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इंसुलिन रेजिस्टेंस भी बढ़ता है, जिससे शरीर में ऊर्जा का संतुलन बिगड़ता है.

सोशल मीडिया पर ट्रंप की तस्वीरों पर बवाल

ट्रंप और मेलानिया ट्रंप जब मेटलाइफ स्टेडियम में मौजूद थे, तब सामने से ली गई तस्वीरों में उनके टखनों की सूजन बेहद साफ नजर आई. सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने ट्रंप के पहले और अब की तस्वीरों की तुलना करते हुए उनके बदले हुए स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. कुछ यूज़र्स ने इसे उम्र से जुड़ी सामान्य परेशानी बताया, लेकिन अधिकतर प्रतिक्रियाएं इसे गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर संकेत मान रही हैं.

विशेषज्ञों की राय में क्या है खतरे का स्तर

विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि हर सूजन गंभीर नहीं होती, लेकिन अगर सूजन लगातार बनी रहे और उसके साथ अन्य लक्षण जैसे थकान, वजन घटना या सांस लेने में दिक्कत हो, तो इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए. ट्रंप जैसे वरिष्ठ नेता के लिए यह संकेत बेहद अहम हो सकते हैं, और डॉक्टरों की राय है कि उन्हें विस्तृत जांच करवानी चाहिए. हालांकि आधिकारिक तौर पर ट्रंप की ओर से अभी तक कोई स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.