menu-icon
India Daily

अलास्का में 7.3 तीव्रता का आया भूकंप, NWS ने जारी की सुनामी की चेतावनी

Alaska Peninsula Earthquake: 17 जुलाई रात 2 से 2.30 बजे के बीच अलास्का प्रायद्वीप में रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का एक भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई 36 किलोमीटर की थी. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Earthquake hits alaska

Alaska Peninsula Earthquake: 17 जुलाई रात 2 से 2.30 बजे के बीच अलास्का प्रायद्वीप में रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का एक भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई 36 किलोमीटर की थी. इससे सतह पर तेज कंपन और आफ्टरशॉक आने की संभावना ज्यादा है. इसके बाद तटीय अलास्का के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

एक्स पर किए गए एक पोस्ट में, NCS ने बताया, "M का EQ: 7.3, तारीख: 17/07/2025 02:07:42 IST, लैटीट्यूड: 54.91 उत्तर, लॉन्गिट्यूड: 160.56 पश्चिम, डेप्थ: 36 किलोमीटर, लोकेशन: अलास्का प्रायद्वीप." देखें पोस्ट-

तटीय अलास्का के लिए सुनामी की चेतावनी जारी-

भूकंप के बाद, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली द्वारा तटीय अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने खतरे के लेवल को भी स्पष्ट किया है और कहा है-

  • सुनामी चेतावनी: अर्जेंट- ऊंची जगहों या इनलैंड पर जाएं.

  • सुनामी एडवाइजरी: समुद्र तटों और तटीय जल से दूर रहें.

  • सुनामी पर नजर: जोखिम का आकलन किया जा रहा है. अपडेट के लिए सतर्क रहें.

विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जैसे-जैसे ज्यादा लोग तटीय क्षेत्रों में रहने लग जाएंगे, भूकंप से भूस्खलन और सुनामी का खतरा बढ़ने लगेगा. खासतौर पर अलास्का, बाकी अमेरिका की तुलना में ज्यादा बड़े भूकंपों का अनुभव करता है. इसकी तीन-चौथाई आबादी प्रमुख भूकंपीय गतिविधि के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में रहती है.