Israel Stock Exchange: गुरुवार को ईरान ने इजराइल के प्रमुख बुनियादी ढांचा केंद्रों को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलें दागीं. इनमें से एक मिसाइल ने रमत गन क्षेत्र में स्थित इजराइली स्टॉक एक्सचेंज (Birsa) की इमारत को भी नुकसान पहुंचाया. यह हमला तेल अवीव के पूर्वी इलाके में हुआ, जहां देश की एकमात्र सार्वजनिक शेयर बाजार की इमारत स्थित है.
इससे कुछ घंटे पहले, ईरानी मिसाइल ने दक्षिणी तेल अवीव स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बनाया. यह अस्पताल इजराइल के दक्षिणी हिस्से का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र है. घटना के बाद इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सोरोका अस्पताल के प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, 'अस्पताल के कई हिस्सों में व्यापक नुकसान हुआ है और कुछ लोग घायल हुए हैं.' हालांकि, इजराइली प्रशासन की ओर से अब तक किसी आधिकारिक हताहत संख्या की पुष्टि नहीं की गई है.
This is a close-up video of the #Israel Stock Exchange building in #TelAviv after it was hit by #Iranian ballistic missiles launched by the #IRGC Aerospace Force.#OperationTruePromise3 #OperationRisingLion pic.twitter.com/AlmvInsiRi
— Babak Taghvaee - The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) June 19, 2025
दूसरी ओर, इजराइल की आपातकालीन सेवा मगेन डेविड अदोम के अनुसार, तेल अवीव के नजदीक स्थित एक ऊंची इमारत और कई रिहायशी परिसरों पर भी हमले हुए हैं, जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं.
हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा, 'हम इन हमलों का करारा जवाब देंगे. इज़राइल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.'
गौरतलब है कि बीते सप्ताह इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ चलाते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था. इसी के जवाब में अब ईरान ने इज़राइल की प्रमुख इमारतों पर मिसाइल हमले किए हैं. इनमें तेल अवीव और हाइफा जैसे बड़े शहर शामिल हैं.