menu-icon
India Daily

Israel Stock Exchange: तेल अवीव पर ईरान का बड़ा हमला! सोरोका अस्पताल के बाद अब शेयर बाजार की इमारत बनी निशाना

Israel Stock Exchange: ईरान ने इजरायल के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए मिसाइलों की बौछार की. तेल अवीव के सोरोका अस्पताल पर हमले के कुछ घंटों बाद ईरान ने तेल अवीव के पूर्व में स्थित शेयर बाजार भवन को निशाना बनाया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Israel Stock Exchange
Courtesy: social media

Israel Stock Exchange: गुरुवार को ईरान ने इजराइल के प्रमुख बुनियादी ढांचा केंद्रों को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलें दागीं. इनमें से एक मिसाइल ने रमत गन क्षेत्र में स्थित इजराइली स्टॉक एक्सचेंज (Birsa) की इमारत को भी नुकसान पहुंचाया. यह हमला तेल अवीव के पूर्वी इलाके में हुआ, जहां देश की एकमात्र सार्वजनिक शेयर बाजार की इमारत स्थित है.

इससे कुछ घंटे पहले, ईरानी मिसाइल ने दक्षिणी तेल अवीव स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बनाया. यह अस्पताल इजराइल के दक्षिणी हिस्से का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र है. घटना के बाद इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जानमाल के नुकसान पर अब तक स्पष्टता नहीं

सोरोका अस्पताल के प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, 'अस्पताल के कई हिस्सों में व्यापक नुकसान हुआ है और कुछ लोग घायल हुए हैं.' हालांकि, इजराइली प्रशासन की ओर से अब तक किसी आधिकारिक हताहत संख्या की पुष्टि नहीं की गई है.

दूसरी ओर, इजराइल की आपातकालीन सेवा मगेन डेविड अदोम के अनुसार, तेल अवीव के नजदीक स्थित एक ऊंची इमारत और कई रिहायशी परिसरों पर भी हमले हुए हैं, जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं.

PM नेतन्याहू ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा, 'हम इन हमलों का करारा जवाब देंगे. इज़राइल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.'

ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ के जवाब में आया हमला

गौरतलब है कि बीते सप्ताह इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ चलाते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था. इसी के जवाब में अब ईरान ने इज़राइल की प्रमुख इमारतों पर मिसाइल हमले किए हैं. इनमें तेल अवीव और हाइफा जैसे बड़े शहर शामिल हैं.