menu-icon
India Daily

Video: एलन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप में धमाका, आग के गोले में बदला रॉकेट

रॉकेट का नोज हिस्सा अचानक फट गया, जिससे आग की विशाल लपटें निकलीं और पूरा रॉकेट कुछ ही पलों में आग के गोले में तब्दील हो गया. धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के इलाकों में रहने वालों ने बताया कि उनके घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिल गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Elon Musk SpaceX Starship explodes
Courtesy: Social Media

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी  और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के महत्वाकांक्षी स्टारशिप प्रोग्राम को एक बड़ा झटका लगा. स्टारशिप-36 रॉकेट टेक्सास के स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर स्टैटिक फायर टेस्ट के दौरान जोरदार धमाके के साथ फट गया. यह विस्फोट भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जिसकी आग की लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया. 

स्पेसएक्स की स्टारबेस सुविधा, जो टेक्सास के बोका चिका क्षेत्र में स्थित है में स्टारशिप-36 रॉकेट का दूसरा स्टैटिक फायर टेस्ट चल रहा था. यह टेस्ट 29 जून को होने वाली स्टारशिप की 10वीं उड़ान से पहले रॉकेट के इंजनों की विश्वसनीयता और लॉन्च की तैयारियों को परखने के लिए किया जा रहा था. स्टैटिक फायर टेस्ट में रॉकेट को जमीन पर ही लंगर डालकर रखा जाता है, और इसके रैप्टर इंजनों को चालू किया जाता है. लेकिन टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले, रॉकेट के ऊपरी हिस्से में अचानक विस्फोट शुरू हो गया. 

रॉकेट का नोज हिस्सा अचानक फट गया, जिससे आग की विशाल लपटें निकलीं और पूरा रॉकेट कुछ ही पलों में आग के गोले में तब्दील हो गया. धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के इलाकों में रहने वालों ने बताया कि उनके घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिल गए.

स्पेसएक्स और स्थानीय प्रशासन का बयान


स्पेसएक्स ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बयान जारी कर कहा, स्टारशिप-36 ने टेस्ट स्टैंड पर एक बड़ा खराबी का सामना किया. टेस्ट के दौरान सुरक्षा क्षेत्र खाली रखा गया था, और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. कंपनी ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर टेस्ट साइट और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने की बात कही. कैमरन काउंटी के शेरिफ ऑफिस और स्थानीय पुलिस ने कहा है कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से टेस्ट साइट के पास न जाने की अपील की है.