menu-icon
India Daily

इजरायली सेना ने दिखाया जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा, बाद में झेलनी पड़ी आलोचना; मांगी माफी

Israeli Military Apologises: इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Israeli Military Apologises
Courtesy: IDF

Israeli Military Apologises: इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा. आईडीएफ ने अब सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. दरअसल, आईडीएफ ने एक्स पर एक मैप शेयर किया था जिसमें जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा गलत तरीके से दिखाया गया था. यह मैप क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों के बारे में था और इसके लिए इन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था. 

ऑनलाइन टिप्पणी और आलोचना झेलने के बाद आईडीएफ ने ओरिजिनल पोस्ट के लाइव होने के लगभग 90 मिनट बाद गलती को स्वीकार किया. एक्स पर एक फॉलो-अप मैसेज में, आईडीएफ ने कहा, “यह पोस्ट एरिया को दिखाता है. यह मैप सीमाओं को सही तरह से दिखाने में विफल रहा. हम इस इमेज के लिए क्षमा चाहते हैं.”

इंडियन राइट विंग कम्यूनिटी अकाउंट ने इस पोस्ट को लेकर एक कैप्शन शेयर किया जिसमें लिखा है, “अब आप समझ गए होंगे कि भारत तटस्थ क्यों रहता है. कूटनीति में, कोई भी वास्तव में आपका मित्र नहीं होता.”

भारत ने चुप्पी साधी, लेकिन उसका रुख साफ है:

भारत सरकार ने इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. हालांकि, भारत लंबे समय से कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जिसमें पाकिस्तान और चीन के कब्जे वाले इलाके भी शामिल हैं, देश के अभिन्न अंग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस रुख को दोहराया, जिसमें भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर अडिग स्थिति की पुष्टि की गई.