Israel Strike Iran: ईरान की राजधानी तेहरान के उत्तर-पूर्वी इलाके में शुक्रवार तड़के तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी. सरकारी समाचार एजेंसी नूर न्यूज ने इसकी पुष्टि की है कि ये विस्फोट इजराइल की वायुसेना द्वारा ईरान पर किए गए हमले का नतीजा थे. यह हमला इजराइल और उसके सबसे बड़े दुश्मन ईरान के बीच सीधे टकराव की पुष्टि करता है और मध्य पूर्व में गंभीर सैन्य तनाव का संकेत देता है.
रॉयटर्स को दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इजराइल ने ईरान में हवाई हमले किए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस हमले में अमेरिका की कोई भूमिका या सहायता नहीं रही.
इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने हमले के तुरंत बाद पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमलों की आशंका बेहद ज्यादा है, जिससे नागरिकों को खतरा हो सकता है. कैट्ज ने देशभर में विशेष आदेश जारी कर आपातकाल लागू कर दिया.
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. इस बीच, ईरानी सरकारी टेलीविजन ने रिपोर्ट किया कि देश की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह अलर्ट पर है. नेतन्याहू ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि इजराइल इस समय अपने इतिहास के एक बेहद निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. उन्होंने बताया कि इजराइली लड़ाकू विमान ईरान के कई अहम ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं. उनका लक्ष्य ईरान की परमाणु सुविधाएं, बैलिस्टिक मिसाइल निर्माण केंद्र और सैन्य क्षमताओं को नुकसान पहुंचाना है.
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कैबिनेट-स्तरीय बैठक बुलाई है. इजराइली प्रशासन ने नागरिकों से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है. गुरुवार को ट्रंप ने चेताया था कि इजराइली हमला बहुत संभव है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह अब भी एक शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद रखते हैं.