menu-icon
India Daily

'नरक में अपने बाकी आतंकी साथियों से जा मिला', इजराइली रक्षा मंत्री ने की हमास प्रवक्ता अबू उबैदा की मौत की पुष्टि

इजरायल ने गाजा एयरस्ट्राइक में हमास प्रवक्ता अबू उबैदा की मौत की पुष्टि कर दी है. रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज़ ने एक्स पर लिखा कि उबैदा 'नर्क में अपने बाकी आतंकी साथियों से जा मिला.'

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Abu Obeida
Courtesy: @ArutzSheva_En

गाजा में हमास पर लगातार चल रहे अभियान के बीच इजरायल ने बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज़ ने पुष्टि की है कि हमास का प्रवक्ता अबू उबैदा शनिवार को हुई एयरस्ट्राइक में मारा गया. अब तक यह जानकारी केवल सूत्रों के हवाले से आ रही थी, लेकिन कैट्ज़ ने पहली बार आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कैट्ज़ ने कहा कि अबू उबैदा अब 'ईरान, गाजा, लेबनान और यमन के उन सभी आतंकियों से जा मिला है, जिन्हें पहले ही खत्म किया जा चुका है, और अब वह नर्क की गहराइयों में है.' उन्होंने आगे कहा कि गाजा पर चल रहा अभियान तेज़ होते ही उसके और भी कई साथियों का यही अंजाम होगा. कैट्ज़ ने अबू उबैदा और उसके सहयोगियों को 'हत्यारे और बलात्कारी' बताते हुए कहा कि इजरायल उनका अंत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

नेतन्याहू का बयान

इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि शनिवार को इजरायली सेना ने अबू उबैदा को निशाना बनाया था, लेकिन उस समय यह स्पष्ट नहीं था कि वह हमले में मारा गया है या नहीं. नेतन्याहू ने यह भी इशारा दिया था कि गाजा में हमास की सैन्य और राजनीतिक संरचना को पूरी तरह ध्वस्त करने तक अभियान जारी रहेगा.

गाजा में तेज़ होता संघर्ष

अबू उबैदा हमास का लंबे समय से चेहरा माना जाता था, जो गाजा में संगठन के लिए प्रवक्ता की भूमिका निभाता था. उसकी मौत को हमास के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इजरायल का कहना है कि गाजा में जारी इस अभियान का मकसद हमास की पूरी नेटवर्क प्रणाली को ध्वस्त करना है, ताकि भविष्य में वह किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम न दे सके. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस संघर्ष को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है, लेकिन इजरायल का कहना है कि सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.