Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में चल रहे पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पूल बी में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली.
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारत अब अपने तीसरे लीग मुकाबले में सोमवार को कजाकिस्तान से भिड़ेगा, जबकि जापान और चीन के बीच सुपर-4 में जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला होगा.
पहले क्वार्टर में भारत की आक्रामक शुरुआत
पहले क्वार्टर में ही मनदीप सिंह (4') और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (5') के गोलों की बदौलत भारत ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. यह स्कोर पहले हाफ तक बरकरार रहा. तीसरे क्वार्टर में जापान ने वापसी की कोशिश की और कवाबे कोसेई (37') ने गोल दागकर स्कोर 2-1 किया. हालांकि, हरमनप्रीत सिंह (44') ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल कर भारत को 3-1 से आगे रखा.
पेनल्टी कॉर्नर में भारत का दबदबा
चौथे क्वार्टर में जापान ने कवाबे कोसेई (58') के फील्ड गोल से स्कोर 3-2 किया, लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने बराबरी का कोई मौका नहीं दिया. भारत ने 3-2 से जीत हासिल किया. हरमनप्रीत सिंह अब तक टूर्नामेंट में 5 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं.
जापान को 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह एक भी मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सका. वहीं, भारत ने 6 पेनल्टी कॉर्नर में से 2 को भुनाया, जिसमें हरमनप्रीत की सटीकता ने अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में रणनीति और समन्वय में सुधार दिखाया.