menu-icon
India Daily

Wall Collapse Video: साइकिल चला रहे बुजुर्ग किसान पर अचानक भरभराकर गिरी दीवार, नहीं देखा होगा मौत का ऐसा दर्दनाक वीडियो

पंजाब के मनसा से एक खौफनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसने एक 60 साल के बुजुर्ग शख्स की जान ले ली. इस हादसे का वीडियो इतना भयानक है कि देखने वालों की रूह कांप जाए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mansa Wall Collapse
Courtesy: X

Wall Collapse Video: पंजाब के मनसा से एक खौफनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसने एक 60 साल के बुजुर्ग किसान जगजीवन की जान ले ली. दरअसल पंजाब में बीते कुछ दिनों से लगातार होती बारिश कहर बनकर टूटी है. लगातार बारिश के चलते कमजोर ईमारत भरभराकर गिर रहे हैं. ऐसे में ये डराने वाला वीडियो सामने आया है. 

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है एक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. जैसे ही शख्स दीवार के पास से गुजरता है दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर जाती है. जिससे बुजुर्ग शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है. दीवार गिरने के बाद उसका मलबा सड़क पर फैला जाता है. इस हादसे का वीडियो इतना भयानक है कि देखने वालों की रूह कांप जाए.

पंजाब में भरी बारिश का रेड अलर्ट 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया है साथ ही अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. फिलहाल इसमें कोई कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे निचले शहरी इलाकों में गंभीर जलभराव हो सकता है.

पठनकोट में ढही थी ईमारत 

इससे पहले पंजाब के पठानकोट जिले में माधोपुर हेडवर्क्स के पास एक इमारत के ढहने की दुखद घटना सामने आई थी. भारतीय सेना ने इस संकट के दौरान अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की. 27 अगस्त को शुरू हुए इस बचाव अभियान में, भारतीय सेना ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया, जो एक दिन से अधिक समय तक मलबे में फंसे थे.