menu-icon
India Daily

Israel-Turkey Tensions: 'आज कतर, कल तुर्की...,' सोशल मीडिया पर इजरायली शिक्षाविद मीर मसरी की पोस्ट से बढ़ा तनाव

Israel-Turkey Tensions: कतर पर हमले के बाद अब इजरायल और तुर्की के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इजरायल ने तुर्की को दुश्मन बताया है और सोशल मीडिया पर भी सीधे हमले की बातें हो रही हैं. तुर्की के राष्ट्रपति के सलाहकार ने इजरायल को मिटा देने जैसी धमकी दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Meir Masri
Courtesy: @Meir Masri x account

Israel-Turkey Tensions: मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. कतर पर इजरायली हमले के बाद अब तुर्की को लेकर दोनों देशों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इजरायल के कई नेताओं ने तुर्की को अपना सबसे खतरनाक दुश्मन करार दिया है. वहीं, तुर्की की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन के सीनियर सलाहकार ने कहा है कि जायोनी इजरायल जल्द ही नक्शे से मिट जाएगा. इस तरह की आक्रामक भाषा से दोनों देशों के बीच सीधा युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है.

इजरायल के टिप्पणीकारों ने तुर्की की पूर्वी भूमध्य सागर में मौजूदगी को एक बड़ा खतरा बताया है. उनका कहना है कि सीरिया के पुनर्निर्माण में तुर्की की सक्रिय भूमिका भी इजरायल को परेशान कर रही है. वाशिंगटन में अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने चेतावनी दी है कि तुर्की को अब नाटो पर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह इजरायल का अगला निशाना बन सकता है. सोशल मीडिया पर इजरायली शिक्षाविद और राजनीतिक हस्ती मीर मसरी ने पोस्ट में लिखा 'आज कतर, कल तुर्की'.

इजरायल-विरोधी बयानबाजी

तुर्की और इजरायल के बीच तनाव की जड़ें गहरी हैं. अगस्त में तुर्की ने इजरायल के साथ आर्थिक और व्यापारिक संबंध तोड़ दिए थे. इसके बाद से दुश्मनी लगातार बढ़ रही है. अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार अंकारा में इजरायल-विरोधी बयानबाजी को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे क्षेत्रीय प्रभुत्व की साजिश माना जा रहा है. तुर्की में चर्चा चल रही है कि अगर इजरायल हमला करता है तो क्या नाटो आर्टिकल-5 के तहत तुर्की की रक्षा के लिए सामने आएगा.

तनाव का बड़ा कारण

तनाव का बड़ा कारण सीरिया भी है. इजरायल, सीरिया में संघीय ढांचे और अलग-अलग क्षेत्रों का समर्थन करता है, जबकि तुर्की नई सीरियाई सरकार को खड़ा करने की कोशिश में है. जब तुर्की ने होम्स और हमा में सैन्य ठिकाने बनाने की कोशिश की, तो इजरायल ने बमबारी कर दी. इसके अलावा, भूमध्यसागर में भी दोनों देशों के बीच सीधा टकराव दिख रहा है. इजरायल के ग्रीस और ग्रीक-साइप्रस प्रशासन से गहरे संबंध हैं, जबकि तुर्की इसे अपने समुद्री अधिकारों पर हमला मानता है.

तुर्की के पूर्व नौसैनिक की चेतावनी 

तुर्की के पूर्व नौसैनिक एडमिरल सेम गुर्देनिज ने चेतावनी दी है कि इजरायल की यह रणनीति तुर्की के “ब्लू होमलैंड” सिद्धांत के लिए खतरा है. तुर्की में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी संभावित इजरायली हमले का जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी गई है.