menu-icon
India Daily

इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हवाई हमला किया: नेतन्याहू

Netanyahu Iran Attack: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया कि इजराइली सेना ने ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Netanyahu Iran Attack

Netanyahu Iran Attack: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया कि इजराइली सेना ने ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया. इस सैन्य अभियान को उन्होंने इजराइल की सुरक्षा के लिए एक जरूरी और निर्णायक कदम बताया.

नेतन्याहू ने जानकारी दी कि इजराइली एयर फोर्स ने ईरान के अंदर कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये ठिकाने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल निर्माण से जुड़े थे. उन्होंने कहा, "हमने ईरान के न्यूक्लियर एनरिचमैंट और वेपनाइजेशन प्रोग्राम के केंद्र पर हमला किया है."

ईरानी जनता से नहीं, तानाशाही से है हमारी लड़ाई: नेतन्याहू 

प्रधानमंत्री ने यह साफ किया है कि इजराइल की लड़ाई ईरानी जनता से नहीं बल्कि वहां की तानाशाही सरकार से है. उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई ईरान के लोगों से नहीं, ईरान की तानाशाही से है." नेतन्याहू के अनुसार, इजराइली सेना ने उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां ईरान के परमाणु वैज्ञानिक काम कर रहे थे, जिनमें नतांज साइट भी शामिल है. यह जगह लंबे समय से यूरेनियम संवर्धन में अहम भूमिका निभाने के लिए संदेह के घेरे में रही है. साथ ही कहा है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक जरूरी हो.

इजराइल के रक्षा मंत्री, इस्राइल काट्ज ने हमले के बाद चेतावनी दी कि ईरान की ओर से जवाबी हमला कभी भी हो सकता है. ईरान पर इजराइल के इस पहले हमले के बाद मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका है, जो इजराइल और हमारे नागरिकों को निशाना बना सकते हैं.