Netanyahu Iran Attack: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया कि इजराइली सेना ने ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया. इस सैन्य अभियान को उन्होंने इजराइल की सुरक्षा के लिए एक जरूरी और निर्णायक कदम बताया.
नेतन्याहू ने जानकारी दी कि इजराइली एयर फोर्स ने ईरान के अंदर कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये ठिकाने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल निर्माण से जुड़े थे. उन्होंने कहा, "हमने ईरान के न्यूक्लियर एनरिचमैंट और वेपनाइजेशन प्रोग्राम के केंद्र पर हमला किया है."
#WATCH | Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "Moments ago, Israel launched Operation Rising Lion, a targeted military operation to roll back the Iranian threat to Israel's very survival. This operation will continue for as many days as it takes to remove this… pic.twitter.com/hY3kEfTYZ3
— ANI (@ANI) June 13, 2025
प्रधानमंत्री ने यह साफ किया है कि इजराइल की लड़ाई ईरानी जनता से नहीं बल्कि वहां की तानाशाही सरकार से है. उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई ईरान के लोगों से नहीं, ईरान की तानाशाही से है." नेतन्याहू के अनुसार, इजराइली सेना ने उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां ईरान के परमाणु वैज्ञानिक काम कर रहे थे, जिनमें नतांज साइट भी शामिल है. यह जगह लंबे समय से यूरेनियम संवर्धन में अहम भूमिका निभाने के लिए संदेह के घेरे में रही है. साथ ही कहा है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक जरूरी हो.
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐃𝐅 𝐥𝐚𝐮𝐧𝐜𝐡𝐞𝐝 𝐚 𝐩𝐫𝐞𝐞𝐦𝐩𝐭𝐢𝐯𝐞, 𝐩𝐫𝐞𝐜𝐢𝐬𝐞, 𝐜𝐨𝐦𝐛𝐢𝐧𝐞𝐝 𝐨𝐟𝐟𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐭𝐨 𝐬𝐭𝐫𝐢𝐤𝐞 𝐈𝐫𝐚𝐧'𝐬 𝐧𝐮𝐜𝐥𝐞𝐚𝐫 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
Dozens of IAF jets completed the first stage that included strikes on dozens of military targets, including… pic.twitter.com/vtx98P9564
इजराइल के रक्षा मंत्री, इस्राइल काट्ज ने हमले के बाद चेतावनी दी कि ईरान की ओर से जवाबी हमला कभी भी हो सकता है. ईरान पर इजराइल के इस पहले हमले के बाद मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका है, जो इजराइल और हमारे नागरिकों को निशाना बना सकते हैं.