menu-icon
India Daily

इजरायली हमलों में ईरान के IRGC चीफ की मौत, कई सैन्य ठिकानें तबाह

इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजराइल ने राजधानी तेहरान को निशाना बनाया और बम बरसाए. ईरान की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इजराइली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IRGC
Courtesy: Social Media

इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजराइल ने राजधानी तेहरान को निशाना बनाया और बम बरसाए. ईरान की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इजराइली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है.

तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया, आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी कोर मुख्यालय पर ज़ायोनी शासन के हमले में शहीद हो गए. इरना समाचार एजेंसी ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए सलामी की मौत की जानकारी दी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद दावा किया है कि परमाणु बम बनाने में जुटे वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया. 

ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली हमलों में राजधानी तेहरान के आवासीय इलाकों को भी निशाना बनाया गया. इन हमलों में कई आम नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इजराइल ने साफ किया है कि यह हमला उसका खुद का फैसला था. संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा है कि उनका देश अमेरिका से लगातार बातचीत कर रहा था, लेकिन यह हमला वाशिंगटन के कहने पर नहीं हुआ है.

जनरल मोहम्मद बाघेरी ईरान की सेना के सर्वोच्च सैन्य प्रमुख हैं, जिन्हें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के साथ रणनीतिक और परमाणु नीति निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाते हुए देखा जाता है. हमले में अन्य सैन्य शीर्ष अधिकारी और वैज्ञानिकों के भी मारे जाने की खबर है जिनका ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम और मिसाइल विकास परियोजनाओं में सीधा हाथ रहा है.