menu-icon
India Daily

Iran-Israel Conflicts: लेबनान जैसी गलती नहीं करेगा ईरान! इजरायल के साथ तनाव के बीच तेहरान में इंटरनेट डिवाइस बैन

ईरान और इजरायल के बीच तनाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. हालांकि लेबनान की गलती से सिख लेते हुए ईरान ने अपने अधिकारियों और उनकी सुरक्षा टीमों पर इंटरनेट से जुड़े उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Iran-Israel Tensions
Courtesy: Social Media

Iran-Israel Conflicts: इजरायल और ईरान के बीच पिछले पांच दिनों से चल रहे तनाव में सैकड़ों जाने जा चुकी हैं. दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ कहर बरपा रहे हैं. हालांकि ईरान इस बार लेबनान की तरह गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहता है. जिसकी वजह से साइबर सुरक्षा मजबूत की जा रही है. 

ईरान की साइबर सुरक्षा कमान ने सरकारी अधिकारियों और उनकी सुरक्षा टीमों के लिए इंटरनेट से जुड़े उपकरण जैसे स्मार्ट घड़ी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. ईरान द्वारा यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब इजरायली एजेंसियां हमले के लिए मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकती है. अधिकारियों को एंटी-ट्रैकिंग डिवाइस इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

लेबनान से लिया सबक

लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों ने सितंबर 2024 में  हड़कंप मचा दिया था. इसी की मदद से हिजबुल्लाह नेताओं और अधिकारियों को निशाना बनाया गया था, हजारों वॉकी-टॉकी में धमाका हुआ था. इन हमलों में 42 लोग मारे गए थे. जिनमें 12 नागरिकों के शामिल होने की खबर थी, वहीं चार हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

इजरायल ने शुरू में इस अटैक से खुद को दूर किया था लेकिन बाद में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी. नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या और पेजर ऑपरेशन का श्रेय लिया. उन्होंने कहा कि यह उनके और रक्षा अधिकारियों के विरोध के बावजूद हुआ. इस बयान के बाद पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को हटा दिया गया. गैलेंट का कहना है कि गाजा अभियानों पर असहमति के कारण उनकी बर्खास्तगी हुई. 

IRIB के दफ्तर पर हमला

इजरायली वायु सेना ने सोमवार को तेहरान में ईरानी राज्य प्रसारक IRIB के दफ्तर पर हमला किया. इजरायल का दावा है कि IRIB को ईरानी सेना के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले के कारण प्रसारण बाधित हुआ, इतना ही नहीं एक एंकर को स्टूडियो से भागना पड़ा. ईरान ने जवाब में इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिन्हें आयरन डोम ने रोक लिया. ईरान ने साइबर हमलों का डर जताया है. लेबनान की घटना के बाद ईरानी अधिकारी सतर्क हैं. इजरायल ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है.भारत ने अपने नागरिकों को तेहरान छोड़ने की सलाह दी है.