menu-icon
India Daily

लॉस एंजेलेस में प्रदर्शनकारियों की मदद करने वाला कौन है एलेजांद्रो थियोडोरो ओरेलाना? जिसे FBI ने किया अरेस्ट

लॉस एंजिल्स में हाल ही में हुए हिंसक एंटी-आईसीई प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आरोप में अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Who is Alejandro Theodoro Orellana
Courtesy: x

Who is Alejandro Theodoro Orellana: लॉस एंजिल्स में हाल ही में हुए हिंसक एंटी-आईसीई प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आरोप में अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. अमेरिकी अटॉर्नी बिल एसेली ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 29 साल के एलेजांद्रो थियोडोरो ओरेलाना को 12 जून, 2025 को गिरफ्तार किया गया. उन पर नागरिक अशांति फैलाने की साजिश रचने का गंभीर संघीय आरोप लगाया गया है. 

एलेजांद्रो थियोडोरो ओरेलाना ईस्ट लॉस एंजिल्स का निवासी है, जिसे FBI ने हिंसक प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के संदेह में हिरासत में लिया. अधिकारियों का दावा है कि ओरेलाना ने लॉस एंजिल्स में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को फेस शील्ड, गैस मास्क और पुलिस शैली के दंगा-रोधी उपकरण बांटे थे. यह प्रदर्शन हफ्ते की शुरुआत में हिंसक रूप ले चुका था. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो में प्रदर्शनकारी एक फोर्ड एफ-150 ट्रक की ओर भागते दिखाई दिए, जहां एक अज्ञात महिला उपकरण बांट रही थी. अधिकारियों का मानना है कि यह ट्रक ओरेलाना चला रहा था. 

हिंसक प्रदर्शनों का संगठित स्वरूप

अमेरिकी अटॉर्नी बिल एसेली ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि ये प्रदर्शन “अच्छी तरह से आयोजित, समन्वित और वित्त पोषित” थे. उन्होंने कहा, “हमने उन लोगों की पहचान करने, उनका पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने को प्राथमिकता दी है, जो इन दंगों को आयोजित करने, समर्थन करने या वित्तपोषण करने में शामिल हैं.” एसेली ने यह भी जोड़ा, “हम यह समझना चाहते हैं कि ये लोग कौन हैं और इनके पीछे कौन से संगठन काम कर रहे हैं.”

राष्ट्रीय सुरक्षा और नेशनल गार्ड की तैनाती

इन घटनाओं के बाद, राष्ट्रपति ट्रम्प ने लॉस एंजिल्स में व्यवस्था बहाल करने के लिए 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया. प्रदर्शनकारियों को “बायोनिक शील्ड” ब्रांड के मास्क और दंगा-रोधी ढालें बांटते हुए देखा गया, जबकि नेशनल गार्ड पास में ही मौजूद था. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये प्रदर्शनकारी किसी संगठन से जुड़े थे या नहीं.

होमलैंड सुरक्षा विभाग का कड़ा रुख

होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई है. सहायक डीएचएस सचिव ट्रिसिया मैकलॉघलिन ने कहा, “एलए दंगाइयों के लिए सचिव नोएम का संदेश स्पष्ट है: आप हमें रोक नहीं पाएंगे या हमारी गति को धीमा नहीं कर पाएंगे.” उन्होंने आगे कहा, “ICE और हमारे संघीय कानून प्रवर्तन भागीदार कानून को लागू करना जारी रखेंगे. अगर कोई कानून प्रवर्तन अधिकारी पर हाथ उठाता है, तो उस पर कानून की पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी.”