menu-icon
India Daily

इससे पहले देर हो जाए हथियार डाल दे ईरान: जी7 में ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन

उन्होंने कहा कि ईरान इस युद्ध में जीत नहीं रहा और उसे समय रहते बातचीत शुरू कर देनी चाहिए. ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध नहीं होता अगर रूस इस गठबंधन का हिस्सा होता.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Iran is not winning the war donald Trump supports Israel at G7

कनाडा के रॉकीज रिसॉर्ट कनानास्किस में मंगलवार से शुरू हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इजरायल के साथ जारी संघर्ष के बीच उसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ईरान इस युद्ध में जीत नहीं रहा और उसे समय रहते बातचीत शुरू कर देनी चाहिए. ट्रंप ने यह भी कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध नहीं होता अगर रूस इस गठबंधन का हिस्सा होता."

ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन

ट्रंप ने जी7 रवाना होने से पहले रविवार को कहा था कि वे चाहते हैं कि इजरायल और ईरान कोई समझौता करें. उन्होंने इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका के समर्थन को दोहराया. यह बयान तब आया जब इजरायल ने शनिवार को ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय, तेहरान में राज्य टीवी मुख्यालय और फारस की खाड़ी में दक्षिण पार्स गैस क्षेत्र से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण इकाई पर हमले किए.

जी7 में एकता की चुनौती
ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूरोपीय संघ के नेता वैश्विक संकटों पर एकता की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने मध्य पूर्व में तनाव कम करने की अपील वाले संयुक्त बयान का समर्थन करने से इनकार कर दिया. उनकी टिप्पणियां रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भी वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण हैं.

रूस और चीन पर ट्रंप का सुझाव
ट्रंप ने 2014 में रूस को तत्कालीन जी8 से निष्कासित करने के फैसले की आलोचना की और कहा कि रूस के समूह में रहने से यूक्रेन युद्ध टाला जा सकता था. उन्होंने रूस को फिर से शामिल करने और यहां तक कि चीन को जी7 में शामिल करने की चर्चा की संभावना का समर्थन किया.