कनाडा के रॉकीज रिसॉर्ट कनानास्किस में मंगलवार से शुरू हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इजरायल के साथ जारी संघर्ष के बीच उसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ईरान इस युद्ध में जीत नहीं रहा और उसे समय रहते बातचीत शुरू कर देनी चाहिए. ट्रंप ने यह भी कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध नहीं होता अगर रूस इस गठबंधन का हिस्सा होता."
ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन
जी7 में एकता की चुनौती
ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूरोपीय संघ के नेता वैश्विक संकटों पर एकता की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने मध्य पूर्व में तनाव कम करने की अपील वाले संयुक्त बयान का समर्थन करने से इनकार कर दिया. उनकी टिप्पणियां रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भी वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण हैं.
रूस और चीन पर ट्रंप का सुझाव
ट्रंप ने 2014 में रूस को तत्कालीन जी8 से निष्कासित करने के फैसले की आलोचना की और कहा कि रूस के समूह में रहने से यूक्रेन युद्ध टाला जा सकता था. उन्होंने रूस को फिर से शामिल करने और यहां तक कि चीन को जी7 में शामिल करने की चर्चा की संभावना का समर्थन किया.