Indian Tourist Theft US: अमेरिका में छुट्टियां मना रही एक भारतीय महिला के शॉपलिफ्टिंग करते पकड़े जाने के वायरल वीडियो के बाद, भारत में अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदकों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है. दूतावास ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका में किसी भी प्रकार की चोरी, हमले या डकैती जैसे आपराधिक कृत्य केवल कानूनी मुसीबत नहीं बनते, बल्कि इससे वीजा रद्द हो सकता है और भविष्य में वीजा के लिए अयोग्यता भी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चेतावनी एक वायरल वीडियो के बाद आई है, जिसमें एक भारतीय महिला को अमेरिका के Target स्टोर से लगभग $1000 (₹1.1 लाख) मूल्य के उत्पाद चुराते हुए पकड़ा गया. यह वीडियो नामक एक स्वतंत्र यूट्यूब चैनल पर सामने आया है वीडियो में महिला अधिकारियों से माफी मांगती और भुगतान करने की पेशकश करती हुई दिखती है. हालांकि, एक अधिकारी उसे जवाब देता है, "अगर आपने स्टोर से बाहर निकलने से पहले भुगतान किया होता तो ठीक था, लेकिन अब आप भुगतान का मौका गंवा चुकी हैं."
दूतावास ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "अमेरिका में हमला, चोरी या डकैती न केवल कानूनी संकट खड़ा करते हैं, बल्कि इससे आपका वीजा रद्द हो सकता है और भविष्य में वीजा प्राप्त करने में भी अयोग्यता बन सकती है. अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है."
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका पहले से ही अपने वीजा आवेदनों पर कड़े नियम और जांच प्रक्रियाएं लागू कर रहा है. हाल ही में एक भारतीय छात्र को अमेरिकी एयरपोर्ट पर अवैध प्रवेश के आरोप में हिरासत में लेकर भारत भेज दिया गया था. इसके बाद दूतावास ने अवैध प्रवास को लेकर भी चेतावनी जारी की थी.
इतना ही नहीं, अमेरिका अब वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया खातों की भी गहन जांच कर रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी दूतावास ने पारंपरिक वीजा इंटरव्यू रद्द कर कुछ मामलों में सोशल मीडिया स्कैनिंग को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. अमेरिका में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि वीजा धारकों और आवेदकों के लिए गंभीर परिणाम ला सकती है.