India Canada Row: भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर कनाडा को खरी-खरी सुनाई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने गिरफ्तार किए गए तीन भारतीयों के बारे में कोई औपचारिक जानकारी भारत के साथ साझा नहीं की है. कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीयों को अरेस्ट किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि कनाडा ने हमें गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है लेकिन इस बारे में हमें कोई औपचारिक संदेश उनसे नहीं प्राप्त हुआ. गिरफ्तार किए गए भारतीयों को लेकर हमें प्रासंगिक जानकारी कनाडा की ओर से नहीं मुहैया कराई गई. जायसवाल ने कहा कि इस गिरफ्तारी को पूर्वाग्रह से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें राजनीतिक हित शामिल हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कनाडा को कई मुद्दों के बारे में बताया है. हमने उनसे कहा है कि आप चरमपंथियों, अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें राजनीतिक पनाह दे रहे हैं. यह गलत है, हमने उनसे कई लोगों के प्रत्यर्पण के लिए भी बात की है. उन्होंने कहा कि हमने भारतीय मिशन को काम करने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी कनाडा सरकार को अवगत कराया है.
कनाडा की पुलिस ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में 22 साल का करण बराड़, 22 साल का कमलप्रीत और 28वर्षीय करणप्रीत सिंह शामिल है. इन तीनों पर निज्जर की हत्या करने का आरोप कनाडा ने लगाया है. पुलिस ने इन तीनों को एडमान्ट से गिरफ्तार किया था.