menu-icon
India Daily

'अगर BRICS में रहे तो देना होगा 10% टैक्स', टैरिफ को लेकर ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जो भी अमेरिका के डॉलर को चुनौती देगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने भारत सहित सभी BRICS देशों को चेतावनी दी कि यदि वे इस समूह का हिस्सा बने रहते हैं, तो उन्हें अमेरिका में 10% तक टैरिफ देना होगा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
trump
Courtesy: web

अमेरिकी डॉलर की सर्वोच्चता को लेकर एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक रुख अपनाया है. उन्होंने BRICS देशों को सीधे निशाने पर लेते हुए दावा किया कि यह संगठन अमेरिका के खिलाफ बनाया गया है और इसका उद्देश्य डॉलर को कमजोर करना है. इस संदर्भ में ट्रंप ने भारत का भी उल्लेख करते हुए कड़े शब्दों में अपनी नाराज़गी जताई.

डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS को लेकर कहा कि यह समूह अमेरिका को नुकसान पहुँचाने और डॉलर को कमजोर करने के इरादे से बनाया गया है. उन्होंने साफ कहा कि "डॉलर ही राजा है और हम इसे इसी तरह बनाए रखेंगे." ट्रंप ने BRICS के किसी भी देश को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी इस मुद्रा प्रभुत्व को चुनौती देगा, उसे आर्थिक दंड भुगतना होगा.

भारत पर विशेष टिप्पणी

अपने बयान में ट्रंप ने भारत का विशेष तौर पर ज़िक्र करते हुए कहा कि यदि भारत BRICS में बना रहता है, तो उसे अमेरिका में अपने उत्पादों पर 10% टैरिफ देना होगा. उनका मानना है कि इस तरह के समूह अमेरिका की आर्थिक ताकत को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं, और यह अमेरिका को स्वीकार नहीं है.

'भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नहीं मानते कि BRICS के किसी देश में इतनी हिम्मत है कि वह डॉलर को चुनौती दे सके. लेकिन अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ट्रंप के इस बयान को आगामी अमेरिकी चुनावों से पहले उनकी विदेश नीति और आर्थिक राष्ट्रवाद के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.