menu-icon
India Daily

'मैं पुतिन से खुश नहीं हूं!' रूस-यूक्रेन जंग पर ट्रंप का बड़ा बयान, सख्त कार्रवाई के दिए संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में हो रही बढ़ती मौतों को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराज़गी जताई है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान कहा कि वे पुतिन के व्यवहार से खुश नहीं हैं और मॉस्को पर और सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
trump
Courtesy: web

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ हुई बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़े शब्दों में आड़े हाथों लिया है. ट्रंप ने साफ किया कि वह पुतिन के रवैये से असंतुष्ट हैं और रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का मन बना रहे हैं.

ट्रंप ने कहा कि पुतिन दिखने में तो अच्छे और विनम्र लगते हैं, लेकिन उनका व्यवहार धोखेबाज़ी से भरा हुआ है. उन्होंने मीडिया के सामने कहा, "हमें पुतिन की तरफ से बहुत बकवास सुनने को मिलती है. वह हमेशा अच्छे बनते हैं, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं होता." ट्रंप ने इसे अमेरिका के साथ एकतरफा संबंध बताया और कहा कि रूस के साथ व्यवहार में ईमानदारी की कमी है.

अमेरिका कर सकता है और कड़े प्रतिबंध

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दौरान यह भी संकेत दिए कि अमेरिका रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. ट्रंप के अनुसार, यूक्रेन युद्ध के चलते लगातार हो रही नागरिकों की मौतें बेहद चिंताजनक हैं और यह रूस की आक्रामक नीति का नतीजा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस तरह के हिंसक रवैये को स्वीकार नहीं कर सकता और जरूरी कदम उठाएगा.