Israel Iran War: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सीरिया में एक महत्वपूर्ण अभियान को अंजाम देते हुए ईरानी समर्थक एक सीरियाई जासूस को पकड़ा है. यह कार्रवाई सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र में की गई. यहां इजरायल की विशेष इकाई इगोज कमांडो ने ईरान के लिए इजरायल की जासूसी कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया. वह इजरायली सीमा के आसपास कथित तौर पर निगरानी और जासूसी गतिविधियों में शामिल था.
IDF के अनुसार, इस जासूस की पहचान अली सुलेमान अल-असी के रूप में हुई है. वह दारा प्रांत के सैदा गांव में रहता था और उसे ईरानी गुटों का समर्थन प्राप्त था. IDF का मानना है कि असी इजरायली सैन्य गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ-साथ उनके ठिकानों और सुरक्षा संबंधी जानकारी एकत्र कर रहा था. यह संभावित आतंकी गतिविधियों की तैयारी का हिस्सा था, जिसके तहत ईरान ने गुप्त रूप से अपने एजेंटों को इस क्षेत्र में सक्रिय कर रखा था.
IDF ने बताया कि इस मिशन के दौरान उन्हें अल-असी की गतिविधियों की बारीकी से निगरानी करने का मौका मिला. इजरायली सेना ने अल-असी को सीरिया से गिरफ्तार कर इजरायल ले जाकर पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. गिरफ्तार जासूस ने इजरायली अधिकारियों के सामने कबूल किया कि उसे एक ईरानी लिंक वाले व्यक्ति ने सीमा की जानकारी जुटाने के लिए नियुक्त किया था. असी ने बताया कि उसे निर्देश मिले थे कि वह सीमा पर केवल "निगरानी" करे और इजरायली सैनिकों की गतिविधियों को रिपोर्ट करे. इसके लिए वह सीरियाई सैन्य खुफिया एजेंसी का आवरण भी उपयोग कर रहा था ताकि उसकी गतिविधियां सामान्य दिखें.
इस गिरफ्तारी का इजरायली सैन्य और खुफिया इकाइयों के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व है. इस ऑपरेशन ने न केवल एक संभावित आतंकी योजना को विफल किया, बल्कि ईरानी गुटों की गोलेन हाइट्स में सक्रियता के तौर-तरीकों को भी उजागर किया. IDF का मानना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से ईरान के इजरायल विरोधी योजनाओं पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिलेगी.