menu-icon
India Daily

'मैं किसी भी स्थिति के लिए तैयार हूं', डोनाल्ड ट्रंप की बीमारी के सवाल पर बोले जेडी वेंस

जेडी वेंस की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आई है. हाल ही में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति के हाथ पर चोट के निशान देखे गए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
जेडी वेंस
Courtesy: Social Media

Donald Trump Health: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस किसी भी 'भयानक त्रासदी' की स्थिति में अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के लिए तैयार हैं. गुरुवार को यूए टुडे से बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने दोहराया कि डोनाल्ड ट्रंप का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है, और वह पदभार संभालने के लिए तैयार हैं.

वेंस की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आई है. हाल ही में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति के हाथ पर चोट के निशान देखे गए थे.

वेंस राष्ट्रपति पद संभालने के लिए तैयार

जेडी वेंस ने दोहराया कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अच्छा है और वे अपना शेष कार्यकाल पूरा कर सकेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति अच्छी स्थिति में हैं, वे अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिकी लोगों के लिए महान कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई त्रासदी होती है, तो वे राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार रहेंगे.

जेडी वेंस ने कहा भगवान न करे, कोई भयानक त्रासदी घटित हो जाए, तो मैं पिछले 200 दिनों में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उससे बेहतर प्रशिक्षण के बारे में नहीं सोच सकता. हालांकि, व्हाइट हाउस ने पहले इस चोट को कमतर आंका था और कहा था कि यह "बार-बार ज़ोर से हाथ मिलाने और एस्पिरिन के इस्तेमाल" का नतीजा है. यह चोट पहली बार जुलाई में दिखाई दी थी, लेकिन उसे फाउंडेशन से ढक दिया गया था.

ट्रंप के हाथ में दिखा था चोट

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी शुक्रवार को एक बयान जारी किया, जिसमें हाथ मिलाने के दावे को दोहराया गया. लेविट ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप जनता के आदमी हैं और वह इतिहास में किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में रोज़ाना ज़्यादा अमेरिकियों से मिलते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. उनकी प्रतिबद्धता अटूट है और वह इसे हर दिन साबित करते हैं. जुलाई में राष्ट्रपति की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद ट्रम्प को क्रोनिक शिरापरक अपर्याप्तता का निदान किया गया था, जिसमें उनके निचले पैरों पर सूजन दिखाई दे रही थी.