menu-icon
India Daily

NATO के इलाके में रूस ने फिर की घुसपैठ? एस्टोनिया में घुसा तीन रूसी मिग-31 प्लेन

रूस ने एक बार फिर NATO के इलाके में घुसपैठ किया है. नाटो सदस्य देश एस्टोनिया ने दावा किया है कि शुक्रवार को रूस के तीन MiG-31 लड़ाकू विमान उसकी एयरस्पेस में घुस गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Russian MiG-31 planes
Courtesy: Social Media -X

Russia intruded into NATO territory: रूस ने एक बार फिर NATO के इलाके में घुसपैठ किया है.  नाटो सदस्य देश एस्टोनिया ने दावा किया है कि शुक्रवार को रूस के तीन MiG-31 लड़ाकू विमान उसकी एयरस्पेस में घुस आए और पूरे 12 मिनट तक वहां मंडराते रहे. एस्टोनिया  विरोध में एक रूसी राजनयिक को तलब किया. 

विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने कहा, रूस इस साल पहले ही चार बार एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर चुका है, जो अपने आप में अस्वीकार्य है. लेकिन आज का अतिक्रमण. अभूतपूर्व रूप से बेशर्मी भरा है.  विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह घटना नाटो विमानों द्वारा पोलैंड के ऊपर रूसी ड्रोन को मार गिराए जाने के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि यूक्रेन युद्ध गठबंधन के क्षेत्र में फैल सकता है. 

रूस की तरफ नहीं आया कोई बयान

तेलिन में रूसी प्रभारी को तलब किया गया और उन्हें एक विरोध पत्र सौंपा गया. मॉस्को ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. त्सखना ने चेतावनी दी कि "रूस द्वारा सीमाओं के व्यापक परीक्षण और बढ़ती आक्रामकता का सामना राजनीतिक और आर्थिक दबाव में तेजी से वृद्धि के साथ किया जाना चाहिए. 

पोलैंड में भी घुसे थे रूसी जेट

शुक्रवार की घटना फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से सीमा पार उल्लंघनों की एक श्रृंखला के बाद हुई है. पोलैंड और अन्य नाटो सदस्यों ने भी ड्रोन दुर्घटनाओं और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की सूचना दी है.