menu-icon
India Daily
share--v1

हमास ने इजराइली बंधकों पर क्रूरता का लाइव वीडियो किया टेलीकास्ट, रोते-बिलखते नजर आए बच्चे

इजराइल और हमास के बीच लगातार पांचवें दिन जंग जारी है. इस नरसंहार में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
हमास ने इजराइली बंधकों पर क्रूरता का लाइव वीडियो किया टेलीकास्ट, रोते-बिलखते नजर आए बच्चे

Israeli Hostages In Gaza: इजराइल और हमास के बीच लगातार पांचवें दिन जंग जारी है. इस नरसंहार में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हमास ने इजराइल के कई नागरिकों को बंधक बना लिया है और उन्हें बंकरों में रखा है. हमास का कहना है कि वह डाल के तौर पर इनका इस्तेमाल करेगा.

हमास ने लाइव किया इजराइली बंधकों का वीडियो

इस बीच हमास आतंकियों का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी बंधकों को सरकार से बात करने के लिए कह रहे हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हमास आतंकियों ने एक इजराइली परिवार को बंधक बना रखा है. इसमें एक शख्स के पैर से खून बह रहा है और एक महिला एक छोटी बच्ची को गोद में लिए हुए बैठी है.

आतंकी शख्स से कहता है कि अपने देश से बात करो और उन्हें बताओ कि तुम यहां हो. इसके बाद शख्स कहता है कि हमास के सदस्य गाजा के नजदीक नाहल ओज के किबुत्ज में हमारे घर में हैं.

वीडियो में रोते बिलखते दिखाई दिए मासूम बच्चे

वीडियो में शख्स के दोनों और कुछ बच्चे बैठे हुए हैं जो लगातार रोए जा रहे हैं.  हमास का आतंकी शख्स से उसका पहचान पत्र मांगता है. इस पर वह शख्स कहता है कि ऐसा करने के लिए उसे उठना पड़ेगा. इसके बाद हमास का एक आतंकी उसे उठाने में मदद करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी पड़ोसियों के घरों को भी खाली करा रहे हैं.

हमास बोला-हर हमले के बदले बंधकों की होगी मौत

हमास आतंकियों ने कम से कम 150  इजराइली और विदेशी लोगों को बंधक बना रखा है. हमास ने चेतावनी दी है कि हर एक हमले के बदले एक बंधक को मौत के घाट उतारा जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इजराइल गाजा पट्टी पर  ताबड़तोड़ हमले कर रहा है.

यह भी पढ़ें: हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने जिस वॉर कैबिनेट को मंजूरी दी वह क्या है? 1973 के बाद पहली बार हो रहा ऐसा