Google AI Powered Feature: Google ने अपनी एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2024 में AI को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की. इन्हें देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी का मुख्य फोकस AI फीचर्स पर ही रहा. कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स और कंज्यूमर्स के लिए Gemini 1.5 Pro उपलब्ध करा दिया है जिसके साथ अब यूजर्स AI पॉवर्ड सर्च, AI वीडिया मॉडल VEO, स्कैम प्रोटेक्शन, ऑन-डिवाइस AI आदि का लाभ ले पाएंगे.
इन सभी फीचर्स में से एक है AI पॉवर्ड सर्च. यह काफी हद तक सर्कल टू सर्च की तरह ही है. इस फीचर की मदद से एंड्रॉइड यूजर्स किसी भी चीज को सर्कल पर उसे गूगल पर सर्च कर पाएंगे. सिर्फ यही नहीं, इसके साथ ही आप अपने कठिन से कठिन मैथ और फिजिक्स के सवाल भी हल कर पाएंगे. यह सवाल कैसे सॉल्व किया गया है. अब यह फीचर तो लोगों की भलाई के लिए ही बनाया गया है लेकिन क्या ये बच्चों के लिए सही में एक अच्छा टूल है या नहीं.
वरदान या अभिशाप…! क्या है ये फीचर:
वहीं, हो सकता है कि इस टूल का फायदा गलत तरह से भी उठाया जाए. जरा सोचिए कि अगर किसी को पढ़ाई करने के लिए दिमाग नहीं लगाना है तो यह फीचर तो उसके लिए बेहद ही कमाल का रहेगा. बस सवाल सर्च करो और हो गया काम. अगर बच्चों ने यह रास्ता अपनाया तो जितना वो दिमाग पर जोर डालते हैं किसी सवाल को हल करने और उसका सॉल्यूशन ढूंढने के लिए, वो करना बंद कर देंगे. बस सवाल पर सर्कल लगाएंगे, उसके सॉल्यूशन स्टेप्स देखेंगे और हो गई पढ़ाई. इसी तरह से रह जाएगा.
ऐसे में AI पॉवर्ड सर्च फीचर पढ़ाई के लिहाज से बच्चों के काफी काम आ सकता है लेकिन अगर उसे सही से इस्तेमाल किया जाए तो.