menu-icon
India Daily
share--v1

हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने जिस वॉर कैबिनेट को मंजूरी दी वह क्या है? 1973 के बाद पहली बार हो रहा ऐसा

फिलिस्तीन की एनर्जी अथॉरिटी के चेयरमैन थाफर मेल्हेम ने बताया कि गाजा पट्टी के एकमात्र पावर प्लांट में फ्यूल खत्म हो गया है, जिससे पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रुक गई है. अस्पतालों के लिए केवल 2 दिन का बैकअप बचा है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने जिस वॉर कैबिनेट को मंजूरी दी वह क्या है? 1973 के बाद पहली बार हो रहा ऐसा

Israel Hamas War: इजराइल और हमास में खूली खेल जारी है. इस युद्ध ने एक विकराल रूप धारण कर लिया है. अब ये आग कब बुझेगी कोई नहीं जानता. इस बीच खबर आई है इजराइल के हमलों के बाद पूरे गजा की बिजली सप्लाई ठप हो गई है.

अस्पतालों में केवल दो दिन की लाइट का बैकअप

फिलिस्तीन की एनर्जी अथॉरिटी के चेयरमैन थाफर मेल्हेम ने बताया कि गाजा पट्टी के एकमात्र पावर प्लांट में फ्यूल खत्म हो गया है, जिससे पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रुक गई है. उन्होंने कहा कि हालात ये हैं कि अस्पतालों की इमरजेंसी लाइट सिर्फ 2 दिन और चल सकती है.

बता दें कि 9 अक्टूबर को गाजा बॉर्डर पर कब्जे के बाद इजराइल ने गाजा तक होने वाली बिजली सप्लाई रोक दी थी.

इजराइल ने दी वॉर कैबिनेट के गठन को मंजूरी 


इस बीच इजराइल ने हमास के खिलाफ वॉर कैबिनेट या यूनिटी गवर्नमेंट देने की मंजूरी दे दी है. इजराइल में 1973 के बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा है.

इसका मतलब ये है कि इजराइल में ऐसी सरकार बनेगी जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी. इसे यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट कहते हैं. ये कैबिनेट युद्ध के दौरान बनती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वॉर कैबिनेट में 3 सदस्य होंगे.

इजराइल ने दागे प्रतिबंधित फास्फोरस बम

युद्ध के बीच फिलिस्तीन ने इजराइल पर फास्फोरस बम दागने के आरोप लगाए हैं.  फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी वाफा ने कहा कि इजराइली सेना ने गाजा से सटे अल-करामा शहर पर प्रतिबंधित फास्फोरस बम दागे. ये बम जिस इलाके में गिरते हैं वहां का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है. इसके कण इतने छोटो होते हैं कि शरीर में घुस जाते हैं.

वहीं इजराइली वायु सेना ने उसके हमले में हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के भाई की मौत की बात कही है.

यह भी पढ़ें: NIA कोर्ट ने सेमिनलुन गंगटे की हिरासत 30 दिन के लिए बढ़ाई, जानें कैसे जुड़ा है मणिपुर हिंसा से इसके इसका तार?