menu-icon
India Daily

Trump Gaza Peace Plan: नहीं खत्म होगा हमास-इजरायल महायुद्ध! ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव पर दिया दुनिया को हिलाने वाला बयान

Trump Gaza Peace Plan: गाजा के आम नागरिकों में भी इस योजना को लेकर संदेह व्याप्त है.कई लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक दिखावा है, क्योंकि पहले भी ट्रंप युद्ध समाप्त करने में असफल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Trump Gaza Peace Plan
Courtesy: Pinterest

Trump Gaza Peace Plan: इजरायल और हमास के बीच करीब दो साल से जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक और बड़ा दावा किया है. ट्रंप की मानें तोगाजा शांति योजना पेश की है. ट्रंप का दावा है कि यह योजना क्षेत्र में स्थायी शांति लाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. लेकिन हमास की ओर से साफ तौर पर कहा जा रहा है कि उन्हें इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही उन्होंने इसे देखा है.

हमास के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव मिलते ही वे उसका अध्ययन करेंगे और प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ भी ज्ञात नहीं है. 

अवास्तविक शर्तें

गाजा के आम नागरिकों में भी इस योजना को लेकर संदेह व्याप्त है. कई लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक दिखावा है, क्योंकि पहले भी ट्रंप युद्ध समाप्त करने में असफल रहे हैं. गाजा के दक्षिणी इलाके अल-मवासी में रहने वाले इब्राहिम जौदेह ने कहा कि योजना अवास्तविक शर्तों पर आधारित है और हमास कभी इन्हें स्वीकार नहीं करेगा. ऐसे में नागरिकों का मानना है कि युद्ध और पीड़ा जारी रहेगी, और उन्हें इस तमाशे का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.

हमास का अनभिज्ञ रवैया

हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने AFP से कहा कि उन्हें ट्रंप की शांति योजना अभी तक नहीं मिली. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'हमें कुछ पता ही नहीं है.योजना मिलते ही हम उसका अध्ययन करेंगे और प्रतिक्रिया देंगे.' यह बयान दर्शाता है कि अमेरिकी प्रशासन ने योजना की जानकारी सीधे हमास तक नहीं पहुंचाई.

गाजा नागरिकों का संदेह

गाजा के लोग इस शांति योजना को लेकर शक व्यक्त कर रहे हैं. कई नागरिक इसे दिखावटी मानते हैं और उनका मानना है कि यह युद्ध को समाप्त करने में असफल रहेगा. इब्राहिम जौदेह ने कहा, 'इसमें ऐसी शर्तें हैं जो हमास कभी स्वीकार नहीं करेगा. इसका मतलब है कि युद्ध और पीड़ा जारी रहेगी.'

शांति की आधिकारिक गारंटी की कमी

अब्दुल माजेन नासर ने योजना को छल-कपट करार दिया और चेतावनी दी कि युद्ध समाप्त करने की आधिकारिक गारंटी के बिना कैदियों की रिहाई बेकार है. उनका कहना है, 'हम इस तमाशे को स्वीकार नहीं करेंगे.' इससे स्पष्ट होता है कि योजना में भरोसे की कमी गहरा चिंता का विषय है.

हमास और नागरिकों के असंतोष का प्रभाव

हमास और गाजा के नागरिकों के असंतोष से यह स्पष्ट होता है कि ट्रंप की योजना को लागू करना आसान नहीं होगा. नासर का कहना है कि हमास ने नागरिकों को खो दिया है और उनकी बनाई हुई मुश्किल में उन्हें डुबो दिया है. यह दर्शाता है कि शांति की राह अभी भी चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित है.