menu-icon
India Daily

USA President Election: टेंशन में बाइडन, अपने ही नहीं चाहते दोबारा बनें राष्ट्रपति 

USA News: हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में अधिकांश डेमोक्रेटिक नेता राष्ट्रपति पद के लिए नए नेता का विकल्प खोज रहे हैं. वे वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

Shubhank Agnihotri
USA President Election: टेंशन में बाइडन, अपने ही नहीं चाहते दोबारा बनें राष्ट्रपति 

USA News: डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार जो बाइडन की टेंशन बढ़ गई है. उनकी पार्टी के ही अधिकांश लोग उनके नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं. 48 फीसदी डेमोक्रेट्स का मानना है कि अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए वे योग्य उम्मीदवार नहीं हैं. बाइडन के स्थान पर उन्होंने पूर्व प्रथम अमेरिकी महिला मिशेल ओबामा को पार्टी का टिकट देने का सुझाव दिया है. आधे डेमोक्रेट्स का मानना है कि मिशेल ओबामा को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का टिकट मिलना चाहिए, वे संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक अच्छी नेता साबित होंगी. 

नतीजों में नहीं होगा कोई खास बदलाव 

सोमवार को जारी की गई रासमुसेन रिपोर्ट के अनुसार, 48 फीसदी डेमोक्रेटस अपने हालिया नेता के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहते. वे उनके स्थान पर एक अन्य नेता को लाने की मांग कर रहे हैं. नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रमुख चुनाव से पहले वे नए नेता को खोज रहे हैं. हालांकि, 38 फीसदी डेमोक्रेट्स ने उनके नाम पर सहमति जताई है.  वहीं, 33 फीसदी डेमोक्रेटिक नेताओं का मानना है कि नया नेता चुनने पर मत प्रतिशत में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है लेकिन नतीजों में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. 

डेमोक्रटिक वोटर्स में नहीं बनी सहमति 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 45 फीसदी डेमोक्रेट किसी भी तरह से नए नेता चुने जाने की संभावना से इंकार करते हैं.  जबकि, 18 फीसदी नेताओं का मानना है कि इस तरह का कोई फेर बदल नहीं होने वाला है.  बाइडन के स्थान पर किस नेता को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उतारा जाए इस पर एक सर्वे किया गया था. इस सर्वे के नतीजों में डेमोक्रेटिक मतदाताओं में इस बात की कोई स्पष्ट सहमति नहीं बनती दिखाई दी कि वे बाइडन के स्थान पर किस नेता का चुनाव करें. 

 मिशेल ओबामा ने क्यों जाहिर की चिंता 

इस साल की शुरुआत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेन ओबामा ने एक इंटरव्यू में 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों के बारे में चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि डेमोक्रेट नेताओं के लिए अपनी वकालत की सेवाएं देती रही हैं और उसे वे जारी रखना चाहेंगी. उन्होंने अपनी व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने की रुचि से भी इंकार किया था. वर्तमान अमेरकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी प्रेसिडेंट बनने के सवाल पर कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर वे व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं. 

जो बाइडन यानी अनफिट प्रेसिडेंट 

जो बाइडन को उनके स्वास्थ्य और अधिक उम्र की वजह  से अनफिट प्रेसिडेंट कहा जाता है. कई बार भाषणों में गलती, कमजोर याददाश्त के कारण उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा है.  हाल ही में प्रकाशित एक आउटलेट में उन्हें छोटी याददाश्त वाले एक ओल्ड मैन के रूप में प्रदर्शित किया गया था. वे अमेरिकी इतिहास के सबसे अधिक उम्र के एकमात्र राष्ट्रपति हैं.