menu-icon
India Daily

कोलोराडो में आतंकी हमला, इजरायली समर्थकों पर आग से अटैक; 6 लोग झुलसे

Flamethrower Attack In Colorado: गाजा में इजरायली बंधकों के समर्थन में एक रैली के दौरान कोलोराडो के बोल्डर में पार्क स्ट्रीट मॉल में आतंकवादी हमला किया गया जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Flamethrower Attack In Colorado
Courtesy: X (Twitter)

Flamethrower Attack In Colorado: गाजा में इजरायली बंधकों के समर्थन में एक रैली के दौरान कोलोराडो के बोल्डर में पार्क स्ट्रीट मॉल में आतंकवादी हमला किया गया जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. हमलावर ने एक फ्लेमथ्रोवर का इस्तेमाल करते हुए फ्री फिलिस्तीन चिल्लाया. एफबीआई ने इसे तुरंत एक आतंकवादी हमला करार दिया. मामले की जांच करने के लिए फेडरल एजेंट के साथ लोकल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी मौके पर पहुंचे. 

जिस व्यक्ति ने हमला किया है वो 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन है जिसे गिरफ्फ्तार कर लिया गया है. डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी स्पेशल एजेंट मार्क मिचलेक के अनुसार, घटना के तुरंत बाद सोलिमन की पहचान कर ली गई थी.

हमले की डिटेल्स:

यह घटना बोल्डर शहर के लोकप्रिय पर्ल स्ट्रीट पैदल यात्री मॉल में हुई. यहां पर रन फॉर देयर लाइव्स नाम का एक स्वयंसेवी ग्रुप इक्ट्ठा हुआ था. यह ग्रुप इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मार्च का आयोजन कर रहा था.

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल का वीडियो फुटेज कैप्चर किया जिसमें एक व्यकित चिल्ला रहा था, वह वहीं है. वह मोलोटोव कॉकटेल फेंक रहा है." एक पुलिस अधिकारी को संदिग्ध व्यक्ति के पास जाते देखा गया, जिसने शर्ट नहीं पहनी हुई थी और दोनों हाथों में कंटेनर पकड़े हुए थे. लॉ एनफोर्समेंट से क्विक रिस्पॉन्स के बावजूद, उस समय किसी तरह के आरोप सिद्ध नहीं किए गए. हालांकि, अधिकारियों ने सोलिमन को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया. हमले में घायल हुए सोलिमन को अस्पताल ले जाया गया.

FBI कर रही आतंकवाद की जांच:

FBI अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया कि वो बोल्डर हमले को आतंकवादी हमले के तौर पर देख रहे हैं. अमेरिकी न्याय विभाग ने हमले की निंदा की. एफबीआई निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि कर कहा कि फेडरल एजेंट घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम बोल्डर, कोलोराडो में एक आतंकवादी हमले के बारे में जानते हैं और जांच कर रहे हैं. हमारे एजेंट और स्थानीय कानून प्रवर्तन पहले से ही घटनास्थल पर हैं. इसकी ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.