menu-icon
India Daily

एलन मस्क का सपना फिर हुआ चकनाचूर, सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 9वां टेस्ट भी हुआ फेल, सामने आया वीडियो

टेक्सास के बोका चिका से 28 मई 2025 को सुबह करीब 5 बजे लॉन्च हुआ यह रॉकेट लॉन्चिंग के 30 मिनट बाद नियंत्रण खो बैठा और पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते समय नष्ट हो गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elon Musks company SpaceX rocket Starship 9th test failed

दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप का नौवां परीक्षण मिशन पूरी तरह सफल नहीं हो सका. टेक्सास के बोका चिका से 28 मई 2025 को सुबह करीब 5 बजे लॉन्च हुआ यह रॉकेट लॉन्चिंग के 30 मिनट बाद नियंत्रण खो बैठा और पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते समय नष्ट हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बूस्टर की हार्ड लैंडिंग
इस परीक्षण में पहली बार सातवें टेस्ट में उपयोग किए गए बूस्टर का दोबारा इस्तेमाल किया गया. बूस्टर ने अमेरिका की खाड़ी में हार्ड लैंडिंग की. लैंडिंग बर्न के दौरान एक सेंटर इंजन को जानबूझकर बंद किया गया ताकि बैकअप इंजन की क्षमता का परीक्षण हो सके. स्पेसएक्स ने बताया, “लैंडिंग बर्न के अंत में, जब बूस्टर गल्फ ऑफ अमेरिका के ऊपर था, इंजन बंद कर दिए गए, जिसके बाद हार्ड लैंडिंग हुई.”

मिशन की चुनौतियां
इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा निर्मित 403 फीट ऊंचा स्टारशिप, जिसमें ऊपरी हिस्सा (स्पेसक्राफ्ट) और निचला हिस्सा (सुपर हैवी बूस्टर) शामिल है, पूरी तरह रीयूजेबल है. इस मिशन में रिसाव के कारण मेन टैंक प्रेशर में कमी आई, जिससे कोस्ट और री-एंट्री फेज प्रभावित हुए. इलॉन मस्क ने कहा, “स्टारशिप निर्धारित शिप इंजन कटऑफ तक पहुंच गया, इसलिए पिछली उड़ान की तुलना में बहुत सुधार हुआ है. अब अगले तीन लॉन्च हर 3 से 4 हफ्ते में होंगे.”

क्या है मिशन का लक्ष्य
मिशन का लक्ष्य हिंद महासागर में नियंत्रित जल-लैंडिंग, पेलोड डिप्लॉयमेंट, और अंतरिक्ष में रैप्टर इंजन को चालू करना था, जो पूरा नहीं हो सका. बूस्टर के लैंडिंग बर्न में तीन सेंटर इंजनों में से एक को जानबूझकर बंद कर बैकअप इंजन की जांच की गई, लेकिन मिशन पूरी तरह सफल नहीं रहा.