Earthquake: दक्षिण एशिया का पहाड़ी इलाका इस समय बार-बार भूकंप से हिल रहा है. गुरुवार रात अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में आए भूकंप के तेज झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए. यह झटके इस्लामाबाद, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई शहरों में दर्ज किए गए. हाल के हफ्तों में पाकिस्तान कई बार भूकंप का सामना कर चुका है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.
अफगानिस्तान के हिंदुकुश रीजन में गुरुवार रात करीब 9 बजकर 56 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.9 से 6.1 के बीच बताई जा रही है. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) और वोल्केनो डिस्कवरी ने इसकी पुष्टि की है. भूकंप के बाद लोग अपने घरों से घबराकर बाहर निकल आए. इससे पहले 25 अगस्त को भी अफगानिस्ता में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि 19 और 20 अगस्त को क्रमश 5.5 और 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे.
#Earthquake possibly felt 39 sec ago in #Pakistan. Felt it? Tell us via:
📱https://t.co/QMSpuj6Z2H
🌐https://t.co/AXvOM7I4Th
🖥https://t.co/wPtMW5ND1t
⚠ Automatic crowdsourced detection, not seismically verified yet. More info soon! pic.twitter.com/2CBa4AmCVv
— EMSC (@LastQuake) September 4, 2025
अफगानिस्तान में तबाही का मंजर
अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तालिबान सरकार के मुताबिक अब तक मलबे से 2200 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं और कई प्रांतों में हजारों घर ढह गए हैं. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. लगातार आ रहे झटकों ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों देशों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह क्षेत्र आने वाले समय में और भूकंप का सामना कर सकता है.