menu-icon
India Daily

इजराइल के परमाणु केंद्र के पास आया भूकंप, सोशल मीडिया पर सीक्रेट न्यूक्लियर टेस्ट की फैली अफवाह!

मिडिल ईस्ट में जारी भारी तनाव के बीच इज़राइल के दक्षिणी नेगेव रेगिस्तान से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरी दुनिया के विशेषज्ञों को चौकन्ना कर दिया है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
इजराइल के परमाणु केंद्र के पास आया भूकंप, सोशल मीडिया पर सीक्रेट न्यूक्लियर टेस्ट की फैली अफवाह!
Courtesy: X

नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में जारी भारी तनाव के बीच इज़राइल के दक्षिणी नेगेव रेगिस्तान से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरी दुनिया के विशेषज्ञों को चौकन्ना कर दिया है. गुरुवार सुबह 9 बजे नेगेव रेगिस्तान में डिमोना के पास 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. संयोग ऐसा कि जिस स्थान पर भूकंप का केंद्र था, वहीं इजराइल का सबसे गोपनीय शिमोन पेरेस नेगेव न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर स्थित है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी डिजीटल वॉर

पूर्व इजरायली फुटबॉलर अलोन मिजराही और अमेरिकी फाइटर जेक शील्ड्स जैसे लोगों ने 'X' (ट्विटर) पर सवाल उठाए कि क्या इज़राइल ने ईरान या अमेरिका को कोई गुप्त संदेश दिया है. लोग इसे ईरान संकट से जोड़कर देख रहे हैं, जहां जून 2025 में हुए इज़राइल-अमेरिका हमलों के बाद से स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ईरान संकट और इज़राइल की रणनीति

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान अपनी आंतरिक राजनीति और बाहरी दबाव से जूझ रहा है. ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच 2,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. अमेरिका और इज़राइल लगातार ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इज़राइल हमेशा स्ट्रैटेजिक एम्बिग्युटी की नीति अपनाता है, यानी वह न तो अपने परमाणु हथियारों की पुष्टि करता है और न ही खंडन.

भूकंप के साथ ही क्यों फैली परमाणु परीक्षण की अफवाह?

भूकंप की तीव्रता भले ही कम थी, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर दावों और अफवाहों की बाढ़ ला दी. इसके पीछे कई बड़े कारण हैंः

गोपनीय इलाका: डिमोना वही जगह है जहां माना जाता है कि इजराइल ने 1960 के दशक से ही अपने परमाणु हथियार विकसित किए हैं.

सटीक समय: जिस समय भूकंप आया, ठीक उसी समय इज़राइल के स्कूलों में एक नेशनल इमरजेंसी ड्रिल चल रही थी। लोगों को लगा कि यह भूकंप नहीं, बल्कि ज़मीन के अंदर किया गया कोई धमाका है.

गहराई: यह भूकंप सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जो अक्सर भूमिगत परीक्षणों की स्थिति में देखा जाता है.

अधिकारियों का क्या है कहना?

इजरायली भूवैज्ञानिकों और अधिकारियों ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि भूकंप का केंद्र डेड सी रिफ्ट वैली में था, जो एक सक्रिय सिस्मिक जोन है. राहत की बात यह रही कि झटके यरूशलेम और बेयरशेबा तक महसूस किए गए, लेकिन किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.