menu-icon
India Daily

Earthquake News: चिली में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता

Earthquake News: चिली-अर्जेंटिना बॉर्डर इलाके भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर एरिया में आज सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
earthquake Chile Argentina Border
Courtesy: Social Media

Earthquake News: चिली-अर्जेंटिना बॉर्डर इलाके भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर एरिया में आज सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि चिली के एंटोफगास्टा में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तटीय शहर एंटोफगास्टा से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर आया.

सोशल मीडिया पर दिखी भूकंप की पहली तस्वीर

नॉर्थ चिली में कैन पेड्रो डी अटाकामा से भूकंप की पहली तस्वीर सामने आई. @theinformant_x नाम के एक्स पेज पर एक वीडियो और फोटोज पोस्ट की गई, जिसमें भूकंप के बाद इमारतें हिलती दिख रहीं हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, उत्तरी चिली में आए 7.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद कम से कम दो झटके महसूस किए गए हैं. AFP के अनुसार अभी तक कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है. 

भूकंप के बाद जान बचाकर जिम से निकले लोग

चिली में आए भूंकप के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल है. एक वीडियो में जिम के अंदर की स्थिति दिखाई गई है. वीडियो में दिख रहा है कि भूकंप के आने के बाद जिम में मौजूद कुछ लोग वहां से निकलते दिख रहे हैं.

जनवरी में भी लगे थे भूकंप के झटके

इससे पहले इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में उत्तरी चिली के तारापाका क्षेत्र में 118 किलोमीटर की गहराई पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उस समय किसी नुकसान की खबर नहीं आई थी.

सबसे ज्यादा भूकंप झेलने वालों में से एक है चिली

चिली दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंप आने वाले देशों में से एक है. यह प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ़ फ़ायर पर स्थित है, जो भूकंपीय रूप से अशांत क्षेत्र है जहां पृथ्वी के कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे.