Earthquake News: चिली-अर्जेंटिना बॉर्डर इलाके भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर एरिया में आज सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि चिली के एंटोफगास्टा में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तटीय शहर एंटोफगास्टा से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर आया.
An earthquake of magnitude 7.1 on the Richter Scale occurred today at 07:20 IST in Chile-Argentina Border Region: National Center for Seismology pic.twitter.com/gf5xSyI3Ny
— ANI (@ANI) July 19, 2024
नॉर्थ चिली में कैन पेड्रो डी अटाकामा से भूकंप की पहली तस्वीर सामने आई. @theinformant_x नाम के एक्स पेज पर एक वीडियो और फोटोज पोस्ट की गई, जिसमें भूकंप के बाद इमारतें हिलती दिख रहीं हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, उत्तरी चिली में आए 7.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद कम से कम दो झटके महसूस किए गए हैं. AFP के अनुसार अभी तक कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है.
❗️💥🇨🇱 - First images of the strong 7.3 magnitude earthquake that shook San Pedro de Atacama in northern Chile, according to the United States Geological Survey (USGS).
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) July 19, 2024
At least two aftershocks have been felt after a strong 7.3 earthquake in northern Chile. pic.twitter.com/eGVKizCwoS
चिली में आए भूंकप के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल है. एक वीडियो में जिम के अंदर की स्थिति दिखाई गई है. वीडियो में दिख रहा है कि भूकंप के आने के बाद जिम में मौजूद कुछ लोग वहां से निकलते दिख रहे हैं.
🇨🇱#CHILE 🚨#URGENTE | Smart Fit en Antofagasta fue evacuado tras el #sismo de magnitud preliminar 7.3. #Earthquake #Temblor #Terremoto#Atacama pic.twitter.com/segjhMMscl
— Rochex R. Robinson Bonilla (@RochexRB27) July 19, 2024
इससे पहले इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में उत्तरी चिली के तारापाका क्षेत्र में 118 किलोमीटर की गहराई पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उस समय किसी नुकसान की खबर नहीं आई थी.
Así se sintió desde Iquique el terremoto 7.4 en el norte de Chile#sismo #temblor #earthquake #ULTIMAHORA #ALERTA #URGENTE #BREAKING #Calama #SanPedroDeAtacama pic.twitter.com/n2vx2ruVXV
— KL Videos (@KL_Videos) July 19, 2024
चिली दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंप आने वाले देशों में से एक है. यह प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ़ फ़ायर पर स्थित है, जो भूकंपीय रूप से अशांत क्षेत्र है जहां पृथ्वी के कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे.