menu-icon
India Daily

'इंतजार करें, रूस को लेकर हुई बड़ी प्रोग्रेस...', पुतिन से मुलाकात के एक दिन बाद ट्रंप का सनसनीखेज पोस्ट

अलास्का में रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक दिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सनसनीखेज मैसेज शेयर कर दुनियाभर में खलबली मचा दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trumps sensational post on Truth Social a day after meeting with Vladimir Putin

अलास्का में रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक दिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सनसनीखेज मैसेज शेयर कर दुनियाभर में खलबली मचा दी है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, 'रूस को लेकर बड़ी प्रगति, इंतजार कीजिए.' हालांकि उन्होंने इससे अधिक और कुछ भी नहीं बताया.

उनका यह पोस्ट सीनेटर मार्को रुबियो के उस सुझाव के एक मिनट बाद आया जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में हुई बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों को आगे बढ़ाने की संभावना पर चर्चा हुई थी.

सफलता मिलने की संभावना

रुबियो ने कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक में ऐसे मुद्दों पर चर्चा हुई जिनसे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में सफलता मिलने की संभावना है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि तत्काल समाधान ना मिलने की उम्मीद कम है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा है कि हम शांति समझौते की कगार पर हैं लेकिन हम राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ होने वाली बैठक  को उचित ठहराने से पहले एक अच्छी गति देख रहे हैं.'

गंभीर परिणाम होंगे

हालांकि रुबियो ने चेतावनी दी कि अगर कोई शांति समझौता नहीं हुआ तो रूस को इसके अतिरिक्त परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा लेकिन सफलता की कोई गारंटी नहीं है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रुबियो ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कूटनीति की अपनी सीमाएं हैं.

हजारों लोग मरते रहेंगे

रुबियो ने कहा कि अगर शांति समझौता नहीं हुआ तो हजारों लोग मरते रहेंगे और दुर्भाग्यवश हम वहां रुक सकते हैं लेकिन हम वहां रुकना नहीं चाहते. गौरतलब है कि सोमवार को वाशिंगटन में जेलेंस्की और ट्रंप की बैठक होनी है, जिस पर दुनिया की नजर है.


News Hub
Icon